DS NEWS | The News Times India | Breaking News
भारत के खिलाफ पाकिस्तान की नई चाल, नेपाल में फैला रहा झूठी अफवाहें, हिंदू अकाउंट्स का इस्तेमाल
India

भारत के खिलाफ पाकिस्तान की नई चाल, नेपाल में फैला रहा झूठी अफवाहें, हिंदू अकाउंट्स का इस्तेमाल

Advertisements


नेपाल में हालिया हिंसा और सत्ता परिवर्तन के बीच पाकिस्तान एक बार फिर भारत के खिलाफ सोशल मीडिया पर झूठी मुहिम चला रहा है. भारतीय खुफिया एजेंसियों की मॉनिटरिंग में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और पाकिस्तानी सेना 9 सितंबर से सोशल मीडिया पर लगातार नेपाल में भारत-विरोधी नैरेटिव गढ़ने की कोशिश कर रहा है.

सूत्रों के मुताबिक, मॉनिटरिंग में सामने आया है कि पाकिस्तान 9 सितंबर से सोशल मीडिया पर झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहा है कि नेपाल में आगजनी और सत्ता परिवर्तन के पीछे भारत है और ये झूठा प्रोपेगेंडा नेपाल के लोगों तक पहुंचे, इसके लिए पाकिस्तानी सेना और ISI के बॉट एकाउंट्स पोस्ट में नेपाल में ट्रेंड हो रहे हैशटैग भी उपयोग कर रहे हैं, ताकि नेपाल की जनता तक भारत के खिलाफ उसका झूठा प्रोपेगेंडा फैलाया जा सके.

हिंदू नाम वाले बोट्स अकाउंट्स भी प्रयोग

भारत के खिलाफ नेपाल के लोगों को भड़काने के लिए सोशल मीडिया पर फैलायी जा रही झूठी कैंपेन की जब एबीपी न्यूज ने कीवर्ड और हैशटैग एनालिसिस की तो सामने आया कि 9 सितंबर से 11 सितंबर तक 85 हजार से अधिक सोशल मीडिया अकाउंट्स से भारत के खिलाफ नेपाल में झूठा प्रोपेगेंडा फैलाया गया, जिसकी कुल रीच 72 लाख से अधिक थी. साथ ही इस कैंपेन में ISI ने हिंदू नाम वाले बोट्स अकाउंट्स का भी प्रयोग किया था, जिससे ऐसा लगे कि पोस्ट नेपाल या भारत के लोग भी कर रहे हैं.

पाकिस्तान से ऑपरेट 82 प्रतिशत अकाउंट्स

भारत के खिलाफ चलाए गए इस झूठे प्रोपेगेंडा की एनालिसिस में ये भी सामने आया कि भारत के खिलाफ झूठे नैरेटिव में 82 प्रतिशत अकाउंट्स पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहे, वहीं पांच प्रतिशत बांग्लादेश और इंडोनेशिया से चलाए जा रहे हैं. 

साथ ही VPN का प्रायेग करके ISI ने लोकेशन नेपाल सेट की थी, जिसमें सबसे अधिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर प्रोपेगेंडा पोस्ट किया गया. दूसरे नंबर पर टिकटॉक पर और तीसरे नम्बर पर फेसबुक का यूज किया जा रहा है.

भारत के खिलाफ पाकिस्तान का ये एजेंडा

साइबर विशेषज्ञ कुमुद दुबे के मुताबिक, नेपाल के लोगों को भारत के खिलाफ भड़काने के लिए पाकिस्तान ने सोशल मीडिया पर कैंपेन टूलकिट चलायी थी, जिसमें एक ही जैसी पोस्ट कई bots अकाउंट्स से की गई थी और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और सेना का ISPR हमेशा ऐसा करता रहता है. 

वहीं फॉरेन एक्सपर्ट रॉबिंदर सचदेव के मुताबिक, भारत के खिलाफ नेपाल में सोशल मीडिया कैंपेन चलाने और नेपाल के लोगों को भारत के खिलाफ भड़काने से पाकिस्तान का सिर्फ ही एक ही एजेंडा सिद्ध होता है कि नेपाल को भारत से दूर करके चीन के करीब लाया जाए, ताकि उसका फर्जी नोटों से लेकर आतंकवाद तक का धंधा नेपाल की सरजमीं पर चल पाए.

सीजफायर के बाद चला पाकिस्तान का झूठा प्रोपेगेंडा

वैसे ये पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान भारत के खिलाफ सोशल मीडिया पर झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहा है. 10 मई को सीजफायर के बाद से अब तक भारतीय खुफिया एजेंसियो की एनालिसिस में साढ़े 300 से अधिक पाकिस्तान की ओर से सोशल मीडिया पर झूठे कैंपेन सामने आ चुके हैं. ऐसे में जरूरी है कि भारत ना सिर्फ विदेश में अपने खिलाफ झूठे सोशल मीडिया नैरेटिव को ध्वस्त करे, बल्कि पाकिस्तान को इसका जवाब दे.

ये भी पढ़ें:- वक्फ संशोधन कानून होगा लागू या लगेगी रोक? सुप्रीम कोर्ट कल सुनाएगा फैसला



Source link

Related posts

क्यों विधान परिषद में फूट-फूटकर रोई MLC? किया ऐसा खुलासा, सुनकर हैरान रह गए सब

DS NEWS

‘प्रधानमंत्री को अपने गृहमंत्री पर कंट्रोल रखना चाहिए’, I-PAC रेड पर भड़कीं ममता बनर्जी, BJP को

DS NEWS

Bihar Election: उपेंद्र कुशवाहा ने जारी की चार उम्मीदवारों की लिस्ट, पत्नी स्नेहलता को सासाराम

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy