DS NEWS | The News Times India | Breaking News
अब 10 घंटे तक करना होगा काम, 24/7 खुली रहेंगी दुकानें, बढ़ाया गया ओवरटाइम, वेतन भी दोगुना
India

अब 10 घंटे तक करना होगा काम, 24/7 खुली रहेंगी दुकानें, बढ़ाया गया ओवरटाइम, वेतन भी दोगुना

Advertisements



ओडिशा में नए उद्योगों और निवेश को आकर्षित करने और कारखानों का उत्पादन बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. बीजेपी ने ओडिशा दुकान एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान अधिनियम और 1956 कारखाना अधिनियम में संशोधन किया है. 

ओडिशा के लोकसेवा भवन में मंगलवार (30 सितंबर, 2025) को मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 3 विभागों के 4 प्रस्तावों को स्वीकृति मिली. मुख्य सचिव मनोज आहुजा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि संशोधन के अनुसार वे दुकानें और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान जिनमें 20 या उससे अधिक कर्मचारी कार्यरत होंगे, उन पर ओडिशा दुकान और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान अधिनियम 1956 लागू होगा. 

‘ओडिया भाषा में साइनबोर्ड लगाना अनिवार्य’
राज्य में अब सभी प्रतिष्ठानों को ओडिया भाषा में साइनबोर्ड लगाना अनिवार्य होगा. काम के घंटों की अवधि अब 9 से बढ़ाकर 10 घंटे कर दी गई है. कोई भी कर्मचारी लगातार 6 घंटे से अधिक बिना आधा घंटा ब्रेक लिए काम नहीं करेगा. त्रैमासिक ओवरटाइम सीमा 115 घंटे से बढ़ाकर 144 घंटे कर दी गई है.

अब 24 घंटे खोल सकेंगे दुकान
नए नियमों के मुताबिक अब किसी भी दिन 10 घंटे से अधिक या किसी सप्ताह में 48 घंटे से अधिक काम करने पर कर्मचारी को ओवरटाइम के लिए सामान्य मजदूरी से दोगुना भुगतान मिलेगा. अब प्रतिष्ठान 24 घंटे और 365 दिन खुले रह सकते हैं. सरकार अधिसूचना जारी कर अधिकतम दैनिक कार्य अवधि 12 घंटे तक कर सकती है, बशर्ते कर्मचारियों को आवश्यक आराम मिले.

रात में महिलाएं कर सकेंगी काम
इसके अलावा रात में काम करने पर लगी पाबंदी हटा दी गई है. महिला कर्मचारियों को भी उनकी लिखित सहमति के अनुसार रात में काम पर लगाया जा सकेगा. ग्राम पंचायत स्तर पर गोदाबरीश आदर्श विद्यालय योजना को मंजूरी मिली. इसके तहत 2200 मॉडल स्कूल बनाए जाएंगे. अनुमानित खर्च 12 हजार करोड़ रुपये होगा.

ओडिशा की माझी सरकार ने घटकगांव मां तारिणी पीठ का विकास करते हुए इसे देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में विकसित करने का निर्णय लिया है. निर्माण कार्य के लिए 146 करोड़ रुपये की निविदा को स्वीकृति दी गई है. 

ये भी पढ़ें

Bihar Assembly Elections Survey: बिहार में हलचल मचाने वाला सर्वे! किसे नुकसान किसे फायदा? पब्लिक ने किया खुलासा, आंकड़े चौंकाएंगे



Source link

Related posts

ब्रह्मपुत्र पर बांध, बॉर्डर पर शांति और PM मोदी का चीन दौरा… अजीत डोभाल और वांग यी के बीच मीट

DS NEWS

‘शिकायत का इंतजार नहीं, जांच करें’, राहुल गांधी के सपोर्ट में उतरे ये पूर्व CEC, चुनाव आयोग से

DS NEWS

‘उन्होंने बेंगलुरु के लिए क्या योगदान दिया, वो बताएं’, तेजस्वी सूर्या पर क्यों फायर हुए डीके शि

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy