DS NEWS | The News Times India | Breaking News
एक्शन मोड में नए BJP अध्यक्ष! 8 घंटे चली मीटिंग में 5 राज्यों के चुनावों पर चर्चा, नितिन नवीन न
India

एक्शन मोड में नए BJP अध्यक्ष! 8 घंटे चली मीटिंग में 5 राज्यों के चुनावों पर चर्चा, नितिन नवीन न

Advertisements


बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में चल रही बैठक के बीच नितिन नवीन ने चुनावी राज्यों को लेकर अलग से 8 घंटे बैठक की. इस बैठक में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री और प्रभारी मौजूद रहे. इस दौरान चुनावी राज्यों को लेकर रणनीति तैयार की गई, जिसमें चुनाव से पहले बूथ स्तर तक संगठन को और करने पर जोर दिया गया.

नितिन नवीन ने चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी मुख्यालय में सभी नेताओं से राज्य के हिसाब से चुनाव की तैयारियों की रिपोर्ट भी ली गई. इसके बाद सभी को चुनावी अभियान में और तेजी लाने को कहा गया. बीजेपी पदाधिकारी की बैठक में जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा, ‘नेतृत्व बदलता है आदर्श नहीं बदलते. सभी को पार्टी को और आगे ले जाने को लेकर और मेहनत से काम करना है.’

नितिन नवीन ने कहा, ‘जिन राज्यों में सरकार नहीं है वहां बूथ स्तर तक लगातार मेहनत करके सरकार बनानी है. जहां सरकार है वहां संगठन को और मजबूत करना है. इसके अलावा संगठन स्तर पर चल रहे अभियानों को और तेजी से बढ़ाना है. SIR, विकसित भारत जी राम जी कानून पर अभियान और मन की बात जैसे कार्यक्रमों को और तेजी से बढ़ाना है.’

पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे बीजेपी के नए अध्यक्ष

नितिन नवीन इस महीने के अंत में पश्चिम बंगाल का दौरा भी करने वाले हैं. इस दौरान वे इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. यहां वे राज्य के वरिष्ठ नेताओं के साथ कई बैठकें करेंगे. इन बैठकों का उद्देश्य चुनाव से पहले संगठन की स्थिति को समझना और पार्टी की ताकत का आकलन करना होगा.

बीजेपी के नए अध्यक्ष ने कहा कि पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में आगामी चुनावों से पहले राज्यों में ‘जनसांख्यिकीय परिवर्तनों’ पर चर्चा हो रही है. उन्होंने कहा, ‘हमने देखा है कि जनसांख्यिकीय परिवर्तनों के कारण वहां चीजें किस प्रकार बदल गई हैं, जो हमारे सामने एक चुनौती है, लेकिन मुझे विश्वास है कि बीजेपी कार्यकर्ता अपनी पूरी ताकत और संघर्ष तथा कड़ी मेहनत से इन पांच राज्यों में मजबूत नेतृत्व प्रदान करेंगे.’



Source link

Related posts

‘जो भी पार्टी के खिलाफ जाएगा, उसे…’, के. कविता की BRS से बर्खास्तगी पर क्या बोले पार्टी के बड

DS NEWS

दिल्ली के पूर्व पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार पर FIR का आदेश, CBI में जॉइंट डायरेक्टर रहते जांच में

DS NEWS

‘महिलाओं की प्रजनन क्षमता पर पड़ रहा बुरा असर’, सेलफोन टावर के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy