DS NEWS | The News Times India | Breaking News
कौन था वो क्रूर मुगल बादशाह, जिसने अपनी शहजादी के आशिक को पानी में उबालकर मरवा दिया?
India

कौन था वो क्रूर मुगल बादशाह, जिसने अपनी शहजादी के आशिक को पानी में उबालकर मरवा दिया?

Advertisements


मुगल बादशाह अपनी शौक और कई शादियों के लिए मशहूर रहे, लेकिन जब बात उनकी बेटियों की शादी की आती थी, तो वे बेहद सतर्क हो जाते थे. उन्हें हमेशा यह डर सताता था कि कहीं उनका दामाद सत्ता पर कब्जा न कर ले. यही कारण है कि मुगलों ने अपनी बेटियों की शादियां प्रायः सगे-संबंधियों में कीं. कई शहजादियां जीवनभर कुंवारी ही रहीं. यह परंपरा बादशाह अकबर के समय से चली आ रही थी.

शाहजहां की बेटी जहांआरा बेगम भी उन्हीं शहजादियों में से एक थीं, जो कभी शादी नहीं कर सकीं. शाहजहां अपनी बेटी से बेहद मोहब्बत करते थे और चाहते थे कि कोई भी अजनबी पुरुष उनके करीब न पहुंचे. शहजादी की सुरक्षा इतनी कड़ी थी कि बाहरी व्यक्ति का पहुंचना लगभग असंभव था. जहांआरा बेगम के महल के हर दरवाजे पर प्रहरी तैनात थे और उनके हर कदम पर नजर रखी जाती थी.

इतिहास में एक उल्लेखनीय घटना

फिर भी इतिहास में एक उल्लेखनीय घटना दर्ज है, जिसे 17वीं शताब्दी में फ्रांसीसी चिकित्सक फ्रेंकोइस बर्नियर ने लिखा. बर्नियर दाराशिकोह, शाहजहां के बड़े बेटे और मुगलों के राजकुमार के निजी चिकित्सक थे. इस दौरान उन्हें मुगल दरबार की कई कहानियां सुनने और देखने का मौका मिला.

किस बात से नाराज हुए शाहजहां?

बर्नियर के अनुसार, एक बार जहांआरा से प्रभावित होकर एक युवक उनसे मिलने में सफल हो गया. यह घटना शाहजहां के लिए बेहद असहनीय थी. जैसे ही उन्हें इसकी जानकारी मिली, वे गुस्से से आगबबूला हो उठे. उन्होंने तुरंत आदेश दिया कि उस युवक को पकड़ लिया जाए और उसे उचित दंड दिया जाए. इससे यह स्पष्ट होता है कि मुगल बादशाह अपनी बेटियों की सुरक्षा को कितना गंभीरता से लेते थे.

जहांआरा बेगम की कहानी केवल मुगलों के कठोर नियमों का प्रमाण नहीं है, बल्कि यह उनके परिवार में सत्तासंतुलन और सुरक्षा की राजनीति को भी दर्शाती है. उनकी जीवनशैली और विवाह न करने का फैसला यह साबित करता है कि सत्ता और सुरक्षा के लिए व्यक्तिगत स्वतंत्रता को भी कभी-कभी त्यागना पड़ता था.

ये भी पढ़ें-

इधर सऊदी और पाकिस्तान के बीच हुई डिफेंस डील, उधर इस बड़े मुस्लिम देश के समझौते की तैयारी में भारत; जानें क्या है प्लान



Source link

Related posts

GST में कटौती से डिफेंस इंडस्ट्री को फायदा, थलसेना प्रमुख ने बताया कैसे साबित होगा गेमचेंजर?

DS NEWS

चीन–पाकिस्तान की पनडुब्बी वाली साजिश पर भारत की नजर, नौसेना ने कर लिया इंतजाम, INS माहे रेडी

DS NEWS

राहुल गांधी ने जिसे बताया ब्राजीलियन मॉडल, वो निकली पिंकी? वोट चोरी के दावों पर बड़ा खुलासा

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy