DS NEWS | The News Times India | Breaking News
औरंगजेब की हिंदू पत्‍नी ने पार कर दी थीं प्रेम की सारी हदें, पूरा मुगल खानदान देखता रह गया
India

औरंगजेब की हिंदू पत्‍नी ने पार कर दी थीं प्रेम की सारी हदें, पूरा मुगल खानदान देखता रह गया

Advertisements


औरंगजेब को भारतीय इतिहास का सबसे विवादास्पद बादशाह कहा जाता है. 1658 से 1707 तक शासन करने वाले इस मुगल सम्राट के नाम से जुड़ी कई कहानियां और आरोप आज भी चर्चा में रहते हैं. खासकर हिंदुओं के प्रति उसके रवैये, मंदिरों को तोड़ने और उसकी धार्मिक नीतियों को लेकर बहस जारी रहती हैं, लेकिन इन सभी के बीच एक तथ्य यह हैरान करता है कि जिस सम्राट को अक्सर कट्टर मुसलमान और हिंदू विरोधी करार दिया जाता रहा है, उसकी दो पत्नियां हिंदू थीं. यह तथ्य उसके व्यक्तित्व के बिल्कुल अलग पहलू को सामने लाता है.

उदयपुरी महल औरंगजेब की सबसे चर्चित पत्नी थी. उसने 1667 में कामबख्श को जन्म दिया. औरंगजेब ने अपने कई पत्रों में उदयपुरी महल का जिक्र किया. इन पत्रों को रुक्काते आलमगीरी कहा जाता है. उदयपुरी महल ने एक बार सती होने की इच्छा जताई थी. औरंगजेब ने इस बारे में अपने बेटे को पत्र में लिखा. औरंगजेब ने खत के आखिरी में लिखा कि कामबख्श तुम्हारी मां मेरी बीमारी में मेरे साथ है. वह मेरे साथ ही दूसरी दुनिया में भी जाने के लिए तैयार है. ईश्वर तुम्हें शांति दे. इससे पता चलता है कि वह उदयपुरी महल से गहरा प्रेम करता था. इतिहासकारों में उदयपुरी महल की पहचान को लेकर अलग-अलग राय है. कुछ उसे राजपूतानी कहते हैं. कुछ उसे जॉर्जियन ईसाई दासी मानते हैं, लेकिन औरंगजेब के खत यह साबित करते हैं कि वह सिर्फ दासी नहीं बल्कि उसकी पत्नी थी.

नवाब बाई औरंगजेब की दूसरी हिंदू पत्नी
औरंगजेब की दूसरी हिंदू पत्नी नवाब बाई थीं. उसके बारे में ज्यादा ऐतिहासिक जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन यह सच है कि वह भी औरंगजेब से गहरा जुड़ाव रखती थी. कुछ इतिहासकार उदयपुरी महल को पत्नी मानने से इंकार करते हैं. जदुनाथ सरकार ने अपनी किताब History of Aurangzeb में उसे दासी बताया. मेजर टॉड और ग्रांड डफ ने उसे राजपूतनी कहा. यात्री मनुच्ची ने उसे जॉर्जियन दासी बताया, लेकिन औरंगजेब के लिखे पत्र उसकी पत्नी होने की पुष्टि करते हैं.

औरंगजेब की छवि पर सवाल
आमतौर पर औरंगजेब को हिंदू विरोधी शासक कहा जाता है, लेकिन उदयपुरी महल और नवाब बाई का होना इस छवि को चुनौती देता है. यह दिखाता है कि निजी जीवन में औरंगजेब रिश्तों को महत्व देता था और अपनी पत्नियों से गहरे प्रेम में था.

ये भी पढ़ें:  Mughal Queens Beauty Secrets: मुगल रानियों का ब्यूटी रूटीन चौंका देगा! केसर, मोती और चंदन से लेकर इत्र का करती थीं इस्तेमाल



Source link

Related posts

टैरिफ के बीच US का बड़ा फैसला, तेजस फाइटर जेट के लिए दिया चौथा इंजन; PAK-चीन की बढ़ी टेंशन!

DS NEWS

कौन है राकेश किशोर, जिसने सुप्रीम कोर्ट में CJI गवई पर की जूता फेंकने की कोशिश?

DS NEWS

ओडिशा से एयरलिफ्ट कर दिल्ली AIIMS लाई गई नाबालिग लड़की की मौत, पुरी में 3 लोगों ने घेरकर लगा दी

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy