DS NEWS | The News Times India | Breaking News
भारत दौरे पर आएंगे मॉरीशस के प्रधानमंत्री, पहली द्विपक्षीय यात्रा में कई मुद्दों पर होगी बातचीत
India

भारत दौरे पर आएंगे मॉरीशस के प्रधानमंत्री, पहली द्विपक्षीय यात्रा में कई मुद्दों पर होगी बातचीत

Advertisements


मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम 9 से 16 सितंबर तक भारत की राजकीय यात्रा पर आएंगे. विदेश मंत्रालय (एमईए) ने शुक्रवार (05 सितंबर, 2025) को इसकी जानकारी दी. यह उनके वर्तमान कार्यकाल में भारत की पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा होगी.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में बताया कि प्रधानमंत्री रामगुलाम इससे पहले 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भारत आए थे.

मॉरीशस और भारत का गहरा नाता

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम 9 से 16 सितंबर तक भारत की राजकीय यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान वे दिल्ली के अलावा मुंबई, वाराणसी, अयोध्या और तिरुपति भी जाएंगे. मुंबई में वे एक व्यावसायिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.’

पिछले महीने प्रधानमंत्री रामगुलाम ने भारत के स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय जनता को शुभकामनाएं दी थीं. उन्होंने कहा था कि मॉरीशस और भारत के बीच का रिश्ता इतिहास और संस्कृति में गहराई से निहित है.

मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में पहुंचे थे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपने मॉरीशस समकक्ष को धन्यवाद देते हुए मॉरीशस को भारत का ‘रणनीतिक और विश्वसनीय साझेदार’ बताया था. इससे पहले वर्ष की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर मॉरीशस गए थे, जहां उन्होंने मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लिया.

मॉरीशस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री रामगुलाम और राष्ट्रपति धरम गोकहूल से मुलाकात की थी. भारत और मॉरीशस के बीच संबंध साझा इतिहास, जनसांख्यिकी और संस्कृति पर आधारित हैं. दोनों देशों के बीच स्वतंत्र भारत के शुरुआती सालों से ही गहरे और भरोसेमंद रिश्ते कायम रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- नेपाल पहुंचे चीफ जस्टिस गवई, न्यायपालिकाओं को एक-दूसरे के अनुभवों से सीखने की जरूरत बताई



Source link

Related posts

जब दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई थी तकनीकी समस्या, मंत्री राम मोहन नायडू ने खुद संभाला था मोर्चा

DS NEWS

जम्मू में LoC के पास डिटेक्ट हुआ सैटेलाइट फोन, सुरक्षा बलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन

DS NEWS

24 साल की पार्टनर को सेक्स वर्कर बनाना चाहता था बॉयफ्रेंड, मना किया तो मां और भाई के सामने ही क

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy