DS NEWS | The News Times India | Breaking News
‘एक ही मंत्र वोकल फॉर लोकल, एक ही रास्ता आत्मनिर्भर भारत’, टैरिफ वॉर के बीच बोले PM मोदी
India

‘एक ही मंत्र वोकल फॉर लोकल, एक ही रास्ता आत्मनिर्भर भारत’, टैरिफ वॉर के बीच बोले PM मोदी

Advertisements


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (31 अगस्त, 2025) को रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 125वें एपिसोड में अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ को लेकर देशवासियों से वोकल फॉर लोकल की अपनी बात दोहराई. टैरिफ का जिक्र किए बिना पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में देशवासियों से इस लड़ाई में आत्मनिर्भरता को हथियार बनाने की अपील की.

बारिश और बाढ़ से देशभर में हो रही तबाही को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि मानसून के इस मौसम में पिछले कुछ हफ्तों में हमने बाढ़ और भू-स्खलन का बड़ा कहर देखा है. कहीं घर उजड़ गए, कहीं खेत डूब गए, परिवार के परिवार उजड़ गए, पानी के तेज बहाव में कहीं पुल बह गए, सड़कें बह गईं, लोगों का जीवन संकट में फंस गया. इन घटनाओं ने हर हिन्दुस्तानी को दुखी किया है.

प्राकृतिक आपदा को लेकर पीएम मोदी ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बाढ़ और बारिश से हुई इस तबाही के बीच, जम्मू-कश्मीर ने दो बेहद खास उपलब्धियां भी हासिल की हैं. इन पर ज़्यादा लोगों का ध्यान नहीं गया, लेकिन आपको इन उपलब्धियों के बारे में जानकर खुशी होगी. पुलवामा के एक स्टेडियम में रिकॉर्ड संख्या में लोग इकट्ठा हुए. पुलवामा का पहला डे-नाइट क्रिकेट मैच यहीं खेला गया. पहले ये नामुमकिन था, लेकिन अब मेरा देश बदल रहा है. ये मैच ‘रॉयल ​​प्रीमियर लीग’ का हिस्सा है, जिसमें जम्मू-कश्मीर की अलग-अलग टीमें हिस्सा ले रही हैं.

‘आपदा की घड़ी में सेना मददगार बनकर सामने आई’

पीएम मोदी ने कहा कि Thermal कैमरे, Live Detector, Sniffer Dogs और Drone surveillance, ऐसे अनेक आधुनिक संसाधनों के सहारे राहत कार्य में तेजी लाने की भरपूर कोशिश की गई. इस दौरान helicopter से राहत सामग्री पहुंचाई गई, घायलों को एयरलिफ्ट किया गया. आपदा की घड़ी में सेना मददगार बनकर सामने आई. स्थानीय लोग, सामाजिक कार्यकर्ता, डॉक्टर, प्रशासन, संकट की इस घड़ी में सभी ने हर संभव प्रयास किया. मैं ऐसे हर नागरिक को हृदय से धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस कठिन समय में मानवीयता को सबसे ऊपर रखा हुआ है.  

ये भी पढ़ें

‘आवारा कुत्तों के मामले ने पूरी दुनिया में कर दिया फेमस’, सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जज विक्रम नाथ ने क्यों कहा ऐसा?



Source link

Related posts

Axis My India: आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी, कैसे बन सकती है महागठबंधन की सरकार? समझें गणित

DS NEWS

पड़ रही बर्फ, माइनस में पहुंच गया पारा, जानें यूपी-दिल्ली, बिहार को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट

DS NEWS

‘पिता ने भूपेन हजारिका का, बेटे ने असम का किया अपमान’, निवेश वाली बहस पर CM हिमंत का खरगे परिवा

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy