DS NEWS | The News Times India | Breaking News
’42 देश घूमे, मणिपुर नहीं गए’, मल्लिकार्जुन खरगे का पीएम मोदी पर हमला, दे डाली ये चेतावनी
India

’42 देश घूमे, मणिपुर नहीं गए’, मल्लिकार्जुन खरगे का पीएम मोदी पर हमला, दे डाली ये चेतावनी

Advertisements


Mallikarjun kharge Targets PM Modi: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को कर्नाटक के मैसूरु में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मणिपुर की हिंसा पर पीएम मोदी की चुप्पी को लेकर सवाल उठाया और कहा, ‘प्रधानमंत्री 42 देशों का दौरा कर चुके हैं, लेकिन मणिपुर एक बार भी नहीं गए.’ मणिपुर में एक साल से अधिक समय से जातीय हिंसा और अस्थिरता बनी हुई है, जिस पर केंद्र सरकार की भूमिका को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है.

मणिपुर हिंसा पर मोदी को घेरा
खरगे ने कहा कि देश का पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर एक साल से ज्यादा समय से हिंसा से जूझ रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री ने वहां जाकर लोगों का दुख बांटना जरूरी नहीं समझा. उन्होंने कहा, ’42 देशों में घूम आए, मगर मणिपुर जाना जरूरी नहीं समझा. क्या मणिपुर भारत का हिस्सा नहीं है?’

संविधान बदलने की कोशिश का आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी और आरएसएस पर संविधान बदलने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा, ‘बीजेपी और आरएसएस संविधान को बदलना चाहते हैं, लेकिन देश की जनता उन्हें ऐसा करने नहीं देगी.’ उन्होंने लोगों से संविधान की रक्षा के लिए सजग रहने की अपील भी की.

कांग्रेस बनाम बीजेपी: काम और बातों का फर्क
खरगे ने कांग्रेस और बीजेपी की तुलना करते हुए कहा, ‘कांग्रेस पार्टी में लोग काम करते हैं, जबकि मोदी की बीजेपी में लोग सिर्फ बातें करते हैं.’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जनता के मुद्दों को प्राथमिकता दी है और विकास को केंद्र में रखा है.

कर्नाटक सरकार पर लगे आरोपों का खंडन
कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर वित्तीय संकट के आरोपों का जवाब देते हुए खरगे ने कहा, ‘बीजेपी कहती है कि कर्नाटक सरकार कंगाल हो गई है, लेकिन यह सरासर गलत है.’
उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया सरकार राज्य को बेहतर दिशा में ले जा रही है और बीजेपी का यह आरोप बेबुनियाद है. 



Source link

Related posts

Video: सड़क पार कर रही महिला को नहीं दिखी बस, कुचलकर मौत, छाता बना वजह! वीडियो वायरल

DS NEWS

सावरकर अपमान मामला: मुकदमा रद्द करने की राहुल गांधी की मांग का SC में यूपी सरकार ने किया विरोध

DS NEWS

डोकलाम के पास भूटान में भारत का नया हाईवे! चीन की चालबाजियों का सीधा जवाब

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy