DS NEWS | The News Times India | Breaking News
‘मुर्खों को मुहावरा समझ नहीं आता…’, अमित शाह पर विवादित बयान देने के बाद बोलीं महुआ मोइत्रा
India

‘मुर्खों को मुहावरा समझ नहीं आता…’, अमित शाह पर विवादित बयान देने के बाद बोलीं महुआ मोइत्रा

Advertisements


तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में हैं. दरअसल, उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद छत्तीसगढ़ में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अब इस मामले में टीएमसी नेता ने सफाई दी है.

महुआ मोइत्रा ने सफाई में क्या कहा?

महुआ मोइत्रा ने सफाई देते हुए कहा कि यह महज एक कहावत (मुहावरा) है और उनके शब्दों को गलत समझा गया. उन्होंने कहा, “Idiots don’t understand idioms” यानी “मूर्ख लोग मुहावरों को नहीं समझते.” उन्होंने आगे कहा, “2024 लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद विदेशी मीडिया ने लिखा कि यह नतीजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक झटका है. सबने कहा था कि अब ‘heads will roll’ इसका मतलब यह नहीं था कि किसी का सचमुच सिर काटा जाएगा, बल्कि इसका अर्थ जवाबदेही तय करना होता है.”

उन्होंने आगे कहा, “इसी तरह बंगाली भाषा में इसका मतलब है कि इतनी शर्मिंदगी हुई कि खुद ही सिर झुका लेना पड़ा. यानी जवाबदेही स्वीकार करना. यह केवल एक मुहावरा है.”

महुआ मोइत्रा ने दिया था ये बयान

महुआ मोइत्रा ने अपने पहले के बयान में कहा था, “अमित शाह का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए क्योंकि वह अवैध बांग्लादेशियों की घुसपैठ रोकने में नाकाम रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा, “वे (अमित शाह) सिर्फ घुसपैठियों की बात कर रहे हैं. भारतीय सीमा की सुरक्षा गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी है. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से कहा था कि घुसपैठ हो रही है जिस वजह से डेमोग्राफी चेंज हो रही है तो उस समय आगे की लाइन में बैठकर गृह मंत्री ताली बजा रहे थे और हंस रहे थे. भारतीय सीमाओं की रक्षा करने वाला कोई नहीं है.”

ये भी पढ़ें-

Weather Update: पहले ही दिन यूपी में मूसलाधार बारिश, 44 जिलों के लिए रेड अलर्ट, बिहार- एमपी समेत जानें अन्य राज्यों का मौसम





Source link

Related posts

‘सोशल मीडिया पर पता नहीं क्या…’, CJI गवई ने किस बात पर जाहिर की चिंता

DS NEWS

तिलक, रक्षा सूत्र और गौमूत्र… नवरात्रि से पहले VHP का फरमान, गरबा कार्यक्रम में एंट्री के निय

DS NEWS

‘अगले 20 सालों तक वहीं बैठोगे…’, ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान किस पर भड़के अमित शाह

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy