केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले और इसके बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में सोमवार को विशेष चर्चा की जाएगी. इस चर्चा के लिए 16 घंटे का समय तय किया गया है.
विपक्ष उठाना चाहता है कई मुद्दे, लेकिन प्राथमिकता सिंदूर
किरेन रिजिजू ने कहा, ‘सभी मुद्दों पर एक साथ चर्चा नहीं हो सकती. विपक्ष ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और अन्य जैसे कई मुद्दे उठाए हैं. हमने उन्हें बताया है कि पहले ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होगी. उसके बाद हम तय करेंगे कि किन मुद्दों पर चर्चा होगी. ऑपरेशन सिंदूर पर सोमवार (28 जुलाई) को लोकसभा में 16 घंटे और मंगलवार (29 जुलाई) को राज्यसभा में 16 घंटे बहस होगी.’
बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में हुआ फैसला
किरेन रिजिजू ने कहा, ‘आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक बुलाई और यह दोहराया गया कि हम ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए तैयार हैं. आज यह निर्णय लिया गया है कि सोमवार (28 जुलाई) को पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा होगी.’
विपक्ष ने खुद की थी मांग, अब कर रहे हंगामा: रिजिजू
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शुक्रवार को कहा कि संसद में “ऑपरेशन सिंदूर” और “पहलगाम आतंकी हमले” पर चर्चा की मांग पहले विपक्ष ने ही की थी, जिसमें कांग्रेस भी शामिल थी. सरकार ने इसपर चर्चा के लिए सहमति भी दी थी. बावजूद इसके विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है और सदन की कार्यवाही बाधित कर रहा है.
‘पहले ही दिन से विपक्ष कर रहा है विरोध’
रिजिजू ने कहा, ‘मानसून सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने इन मुद्दों पर चर्चा की मांग की थी. सरकार ने तुरंत हामी भर दी. लेकिन विपक्ष पहले दिन से ही संसद में हंगामा कर रहा है और सदन की कार्यवाही नहीं चलने दे रहा है.’
एक हफ्ते में सिर्फ एक विधेयक पारित हुआ
उन्होंने कहा कि मानसून सत्र के पहले सप्ताह में अब तक केवल एक ही विधेयक पारित हो पाया है. उन्होंने आगे कहा, ‘मैं सभी विपक्षी दलों से अपील करता हूं कि वे संसद की कार्यवाही को बाधित न करें.’