DS NEWS | The News Times India | Breaking News
कर्नाटक: धर्मस्थल में हत्या, यौन उत्पीड़न और गुमशुदगी के आरोपों की जांच के लिए SIT गठित
India

कर्नाटक: धर्मस्थल में हत्या, यौन उत्पीड़न और गुमशुदगी के आरोपों की जांच के लिए SIT गठित

Advertisements


कर्नाटक सरकार ने दक्षिण कन्नड़ जिले के धर्मस्थल क्षेत्र में पिछले दो दशकों में हुई हत्या की घटनाओं, यौन उत्पीड़न और महिलाओं के लापता होने के गंभीर आरोपों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है. शनिवार (19 जुलाई, 2025) का यह सरकारी आदेश रविवार (20 जुलाई, 2025) को प्रेस को साझा किया गया.

विशेष जांच दल का नेतृत्व आंतरिक सुरक्षा प्रभाग के पुलिस महानिदेशक प्रणव मोहंती करेंगे. इसके अन्य सदस्यों में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (भर्ती) एम एन अनुचेथ, पुलिस उपायुक्त (सीएआर मुख्यालय) सौम्या लता और पुलिस अधीक्षक (आंतरिक सुरक्षा प्रभाग) जितेंद्र कुमार दयामा शामिल हैं.

अध्यक्ष नागलक्ष्मी चौधरी के पत्र की प्रतिक्रिया में उठाया गया कदम

यह कदम कर्नाटक राज्य महिला आयोग अध्यक्ष नागलक्ष्मी चौधरी के पत्र की प्रतिक्रिया में उठाया गया है, जिसमें उन्होंने एक व्यक्ति की ओर से अदालत में दिए गए बयान का हवाला देते हुए दावा किया था कि धर्मस्थल क्षेत्र में सैकड़ों शव दफनाये गए थे.

आयोग ने मानव खोपड़ी का पता चलने और एक लापता मेडिकल छात्रा के परिवार की ओर से दिए गए बयानों को रेखांकित करने संबंधी खबरों को भी गंभीरता से लिया. आयोग ने कहा कि ये खबरें और अदालत में दी गई गवाही दुर्व्यवहार, अस्वाभाविक मौतों और महिलाओं व छात्राओं की गुमशुदगी की एक चिंताजनक प्रवृत्ति की ओर इशारा करती हैं, जो पिछले 20 सालों से अधिक समय से चली आ रही है.

एसआईटी को संबंधित मामलों के जांच की जिम्मेदारी

धर्मस्थल पुलिस थाने में पहले ही भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 211(ए) के तहत एक मामला दर्ज किया जा चुका है. विशेष जांच दल (एसआईटी) को न केवल वर्तमान मामले की जांच करने का अधिकार दिया गया है, बल्कि राज्यभर के अन्य पुलिस थानों में दर्ज सभी संबंधित मामलों, चाहे वे पहले से दर्ज हो या भविष्य में दर्ज किए जाएं, की भी जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ऐसे मामलों की जांच एसआईटी को सौंपेंगे और आवश्यक कर्मी उपलब्ध कराएंगे. एसआईटी दक्षिण कन्नड़ जिला पुलिस कार्यालय के संसाधनों का उपयोग करेगी और डीजीपी को नियमित रूप से अद्यतन जानकारी प्रस्तुत करेगी. डीजीपी के माध्यम से जल्द से जल्द एक व्यापक जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी.

ये भी पढ़ें:- ‘जांच से पहले निष्कर्ष न निकालें, AAIB पर रखें पूरा भरोसा’, एअर इंडिया हादसे पर बोले उड्डयन मंत्री



Source link

Related posts

सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल में सेब के बागानों की कटाई पर लगाई रोक! किसानों को मिली राहत, सरकार को

DS NEWS

अमेरिका के टैरिफ का दिखा असर! भारत ने F-35 स्टील्थ फाइटर जेट खरीदने से किया इंकार, रिपोर्ट में

DS NEWS

अखिलेश यादव ने अपने भाषण में कर दी कौन सी गलती, जिसे किरेन रिजिजू ने उनके सामने ही गिना दिया

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy