DS NEWS | The News Times India | Breaking News
‘आइए मंच पर बहस करें, किसने कर्नाटक को ज्यादा संवारा?’, सीएम सिद्धारमैया की बीजेपी-JDS को चुनौत
India

‘आइए मंच पर बहस करें, किसने कर्नाटक को ज्यादा संवारा?’, सीएम सिद्धारमैया की बीजेपी-JDS को चुनौत

Advertisements


कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शनिवार (19 जुलाई, 2025) को कहा कि विपक्षी दल लोगों का प्यार और सद्भावना खो चुकी है. साथ ही उन्होंने भाजपा और जनता दल (सेक्युलर) को एक मंच पर आकर बहस करने की चुनौती दी कि राज्य के विकास में किसने कितना योगदान दिया है.

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कर्नाटक सरकार की ओर से आयोजित एक विशाल सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे, जहां मैसूरु के लिए 2,500 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया.

एक मंच पर बहस के लिए तैयार

सिद्धारमैया ने कहा, ‘भाजपा और जद (एस) झूठे आरोप लगाते हैं. मैंने कई बार कहा है कि सच्चाई जानने और लोगों को गुमराह करना बंद करने के लिए आप सभी को एक मंच पर आना चाहिए. अगर भाजपा और जद(एस) नेता विकास के मुद्दे पर बहस करने के लिए एक मंच पर आते हैं तो मैं आने के लिए तैयार हूं. आइए बहस करें कि हमने क्या किया है और आपने क्या किया है.’

कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा का दावा है कि राज्य का खजाना खाली है और सरकार दिवालिया हो गई है, विकास के लिए पैसा नहीं है, क्योंकि यह गारंटी योजनाओं पर खर्च हो गया है. उन्होंने पूछा, ‘अगर सरकार दिवालिया होती तो क्या आज 2,578 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास संभव होता?’

विकास की ताकत दिखाने का प्रदर्शन

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर झूठ बोलने और लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘भाजपा और जद(एस) कह रहे हैं कि यह कार्यक्रम सिद्धारमैया का शक्ति प्रदर्शन है. यह शक्ति प्रदर्शन नहीं है, यह विकास की ताकत दिखाने के लिए है.’

भाजपा ने शुक्रवार (18 जुलाई, 2025) को इस आयोजन को सिद्धारमैया का ‘शक्ति प्रदर्शन’ करार दिया, जिसका उद्देश्य उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने के किसी भी कदम के खिलाफ अपने ‘अहिंदा’ वोट बैंक का इस्तेमाल करके कांग्रेस आलाकमान को ‘ब्लैकमेल’ करना है. ‘अहिंदा’ कन्नड़ में अल्पसंख्यकों, पिछड़े वर्गों और दलितों के लिए एक संक्षिप्त शब्द है.

‘ऑपरेशन कमल’ के जरिए सत्ता में भाजपा

दोनों विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए, मुख्यमंत्री ने दावा किया कि भाजपा हमेशा ‘पिछले दरवाजे’ और ‘ऑपरेशन कमल’ के जरिए सत्ता में आई है, न कि लोगों के आशीर्वाद से, जबकि जद(एस) की ताकत चुनाव दर चुनाव कम होती जा रही है और वह कर्नाटक में अपने बल पर कभी सत्ता में नहीं आ सकती.

ये भी पढ़ें:- ‘जस्टिस वर्मा के साथ जस्टिस यादव पर भी चले महाभियोग’, बोले सांसद जॉन ब्रिटास



Source link

Related posts

2006 के मुंबई बम धमाके, 11 मिनट में दहली मायानगरी, चली गई 189 लोगों की जान | पूरी टाइमलाइन

DS NEWS

‘डेढ़ लाख खर्च करके आया हूं, बोलने दीजिए, मेरे पैगंबर का फरमान है…’, इंजीनियर राशिद का हंगामा

DS NEWS

मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस को बम से उड़ाने की धमकी, DGP ऑफिस में आया था फोन

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy