DS NEWS | The News Times India | Breaking News
‘दाल में कुछ काला है…’ जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर बोले खरगे, कर दिया बड़ा इशारा
India

‘दाल में कुछ काला है…’ जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर बोले खरगे, कर दिया बड़ा इशारा

Advertisements



<p style="text-align: justify;">जगदीप धनखड़ ने संसद के मानसून सत्र के पहले दिन उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा देकर देश की राजनीति में एक हलचल मचा दी. उन्होंने फैसले को लेकर स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया, लेकिन विपक्ष ने इस वजह पर ही सवाल खड़े किए हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस फैसले को संदिग्ध बताया और कहा कि सरकार को जवाब देना चाहिए कि उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया. धनखड़ के इस्तीफे पर सरकार और भाजपा की चुप्पी को देखते हुए कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने सुझाव दिया कि अचानक उठाए गए इस कदम के पीछे कुछ शरारत है. खरगे ने कहा, "सरकार को जवाब देना चाहिए कि उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया. मुझे दिख रहा है कि दाल में कुछ काला है. उनका स्वास्थ्य ठीक है. उन्होंने हमेशा आरएसएस और भाजपा का बचाव किया है. उनके इस्तीफे के पीछे कौन और क्या है यह देश को पता होना चाहिए.”</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="hi">मोदी सरकार को ये जवाब देना चाहिए कि पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी ने क्यों रिजाइन किया? उसका कारण क्या है? इसके पीछे क्या राज है?<br /><br />हमें लगता है कि ‘दाल में कुछ काला है’ <br /><br />वो BJP-RSS को डिफेंड करते थे, उनकी निष्ठा BJP-RSS के साथ थी। <br /><br />ऐसे में उन्होंने क्यों रिजाइन किया, ये&hellip; <a href="https://t.co/bOLoybunlp">pic.twitter.com/bOLoybunlp</a></p>
&mdash; Congress (@INCIndia) <a href="https://twitter.com/INCIndia/status/1947887591757377557?ref_src=twsrc%5Etfw">July 23, 2025</a></blockquote>
<p style="text-align: justify;">
<script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इस्तीफे के संभावित कारण</strong><br />जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का एक बड़ा कारण है, न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा को हटाने का प्रस्ताव, जिसमें धनखड़ ने विपक्ष का समर्थन करते हुए राज्यसभा में उस प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी. इस प्रस्ताव को सरकार खुद लोकसभा में लाकर भ्रष्टाचार पर कड़ा रुख दिखाना चाहती थी. धनखड़ की अगुवाई में राज्यसभा में यह कदम पहले ही उठाया गया, जिससे सरकार की संभावित रणनीति विफल हो गई और सरकार को सार्वजनिक रूप से शर्मिंदगी झेलनी पड़ी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>धनखड़ की छवि</strong><br />पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहते हुए धनखड़ अक्सर ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ बयानबाजी करते रहे थे. उन्होंने उपराष्ट्रपति बनने के बाद भी कई बार विपक्ष के साथ तीखी बहस की. हालांकि, इसी बीच उनका न्यायपालिका और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर निष्पक्ष रवैया भी दिखाई दिया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी और ट्वीट</strong><br />धनखड़ के इस्तीफे के 15 घंटे बाद प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://www.abplive.com/topic/narendra-modi" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बस सेवा के लिए धन्यवाद जैसा संदेश दिया. इस ट्वीट की नपे-तुले शब्दों में की गई अभिव्यक्ति ने राजनीतिक गलियारों में और ज्यादा अटकलों को जन्म दिया. गौरव गोगोई ने तो यहां तक कहा, प्रधानमंत्री का ट्वीट ही इस इस्तीफे की राजनीतिक प्रकृति को उजागर करता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/news/india/supreme-court-to-hear-justice-yashwant-varma-plea-challenging-probe-committee-report-ann-2984055" target="_blank" rel="noopener">जज कैश कांड : जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट तैयार, चीफ जस्टिस ने बेंच के गठन का भरोसा दिया</a><br /></strong></p>



Source link

Related posts

‘इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ…’, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ऐसा क्यों बोलीं प्रियंका गांधी?

DS NEWS

बिहार में चुनाव आयोग के SIR पर भड़कीं TMC सांसद सुष्मिता देव, बोलीं- बैकडोर से NRC लाई सरकार

DS NEWS

‘वोटर लिस्ट से अयोग्य लोगों को हटाने के लिए SIR जरूरी है’, निर्वाचन आयोग ने कहा

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy