DS NEWS | The News Times India | Breaking News
ISRO आज फिर रचेगा इतिहास… लॉन्च करेगा 4000KG का ‘बाहुबली’ रॉकेट; जानें कैसे पड़ा नाम?
India

ISRO आज फिर रचेगा इतिहास… लॉन्च करेगा 4000KG का ‘बाहुबली’ रॉकेट; जानें कैसे पड़ा नाम?

Advertisements


Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के 4,000 किलोग्राम से अधिक वजनी संचार उपग्रह सीएमएस-03 को आज रविवार (2 नवंबर) को प्रक्षेपित किया जाएगा. अंतरिक्ष एजेंसी ने बताया कि यह उपग्रह भारत की धरती से भू-समकालिक स्थानांतरण कक्षा (जीटीओ) में प्रक्षेपित किया जाने वाला सबसे भारी उपग्रह होगा. 

इस उपग्रह को एलवीएम3-एम5 रॉकेट के जरिये प्रक्षेपित किया जाएगा, जिसे इसकी भारी भारोत्तोलन क्षमता के लिए ‘बाहुबली’ नाम दिया गया है. बेंगलुरु में स्थित अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने शनिवार को बताया कि प्रक्षेपण यान को पूरी तरह से तैयार करके अंतरिक्ष यान के साथ एकीकृत कर दिया गया है और इसे प्रक्षेपण-पूर्व कार्यों के लिए दूसरे प्रक्षेपण स्थल पर ले जाया गया है.

क्यों नाम दिया गया बाहुबली?

इसरो ने बताया कि 4,000 किलोग्राम तक भारी पेलोड ले जाने की क्षमता के कारण ‘बाहुबली’ नाम से जाना जाने वाला 43.5 मीटर लंबा ये यान आज रविवार को शाम 5 बजकर 26 मिनट पर प्रक्षेपित होगा. हालांकि यह दावा किया जा रहा है कि उपग्रह का इस्तेमाल सैन्य निगरानी के लिए भी किया जाएगा, लेकिन इस मामले पर इसरो की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

दो ठोस मोटर ‘स्ट्रैप-ऑन’ (एस200), एक द्रव प्रणोदक कोर चरण (एल110) और एक क्रायोजेनिक चरण (सी25) वाला यह 3 चरणीय प्रक्षेपण यान इसरो को जीटीओ में 4,000 किलोग्राम तक वजन वाले भारी संचार उपग्रहों को प्रक्षेपित करने में पूर्ण आत्मनिर्भरता प्रदान करता है. एलवीएम3- को इसरो के वैज्ञानिक भू-समकालिक उपग्रह प्रक्षेपण यान (जीएसएलवी) एमके3 भी कहते हैं.

इसरो का सबसे भारी उपग्रह कौन सा है ?

इससे पहले, अंतरिक्ष एजेंसी ने 5 दिसंबर 2018 को एरियन-5 वीए-246 रॉकेट के जरिए फ्रेंच गुयाना के कौरू प्रक्षेपण केंद्र से अपने सबसे भारी संचार उपग्रह जीसैट-11 को प्रक्षेपित किया था. लगभग 5,854 किलोग्राम वजनी जीसैट-11 इसरो द्वारा निर्मित सबसे भारी उपग्रह है. इसरो ने कहा कि रविवार के मिशन का मकसद ये है कि बहु-बैंड संचार उपग्रह सीएमएस-03 भारतीय भूभाग सहित एक विस्तृत समुद्री क्षेत्र में सेवाएं प्रदान करेगा.

एलवीएम-3 रॉकेट ने इससे पहले चंद्रयान-3 का सफल प्रक्षेपण किया था, जिसके जरिए भारत 2023 में चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास सफलतापूर्वक उतरने वाला पहला देश बन गया. एलवीएम3 यान अपने शक्तिशाली क्रायोजेनिक चरण के साथ 4,000 किलोग्राम वजन का पेलोड जीटीओ तक और 8,000 किलोग्राम वजन का पेलोड पृथ्वी की निचली कक्षा तक ले जाने में सक्षम है.

ये भी पढ़ें

अधिकारियों के ट्रांसफर से लेकर अनंत सिंह की गिरफ्तारी तक… दुलारचंद यादव मर्डर केस में अबतक क्या-क्या हुआ एक्शन?



Source link

Related posts

NSA अजीत डोभाल ने की मॉस्को में पुतिन से मुलाकात, रूसी राष्ट्रपति से इन मुद्दों पर की चर्चा

DS NEWS

सट्टेबाजी ऐप मामले में ED का बड़ा एक्शन, युवराज सिंह और एक्ट्रेस अन्वेषी जैन से घंटों हुई पूछता

DS NEWS

जुबली हिल्स में ‘चोर वोटों’ पर घमासान, BRS ने चुनाव आयोग से की बिहार की तरह एक्शन की मांग

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy