DS NEWS | The News Times India | Breaking News
‘वह दिन दूर नहीं, जब नासा की जगह दुनिया इसरो की करेगी बात’, बोले अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला
India

‘वह दिन दूर नहीं, जब नासा की जगह दुनिया इसरो की करेगी बात’, बोले अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला

Advertisements


अंतरिक्ष यात्री और भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने सोमवार (25 अगस्त, 2025) को कहा कि भारत अंतरिक्ष अन्वेषण में तेजी से आगे बढ़ रहा है और वह दिन दूर नहीं है, जब दुनिया ‘नासा’ की बजाय ‘इसरो’ की बात करेगी, यह बस कुछ ही समय की बात है.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और अमेरिका का ‘नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन’ (नासा), दोनों ही अंतरिक्ष क्षेत्र में काम करने वाली एजेंसी हैं. ‘एक्सिओम-4’ मिशन की सफलता और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से अपनी सुरक्षित वापसी के बाद लखनऊ में उनके सम्मान में आयोजित एक नागरिक अभिनंदन समारोह में शुक्ला ने कहा, ‘भारत लौटने के बाद से मैंने लोगों में हमारी अंतरिक्ष उपलब्धियों को लेकर अविश्वसनीय उत्साह महसूस किया है.’

‘नासा की बजाय दुनिया इसरो की बात करेगी’

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस को मनाए हुए अभी दो साल ही हुए हैं, फिर भी इसे लेकर जबरदस्त उत्साह है. जैसा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था, वह दिन दूर नहीं, जब लोग नासा की बजाय इसरो की बात करेंगे. मेरा मानना है कि यह कोई सपना नहीं, बल्कि एक हकीकत है, जो साकार होने का इंतजार कर रही है.’

शुक्ला, जो इस गर्मजोशी भरे स्वागत से बेहद प्रभावित थे, ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘आज सुबह लगभग साढ़े सात बजे लखनऊ पहुंचने के बाद से मैंने लगभग 2,000 सेल्फी ली होंगी. ‘मुस्कुराइए कि आप लखनऊ में हैं’ वाली मशहूर कहावत आज मेरे लिए सचमुच जीवंत हो उठी.’

गृहनगर लखनऊ पहुंचकर उत्साह दोगुना

सम्मान समारोह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर हुआ और इसमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और शुक्ला के परिवार के सदस्य, जिनमें उनकी पत्नी कामना, मां आशा और पिता शंभू शुक्ला शामिल थे, शामिल हुए.

अपनी यात्रा के बारे में बताते हुए शुक्ला ने कहा कि भारत आने पर दिल्ली में उन्होंने जो उत्साह देखा था, वह अपने गृहनगर लखनऊ पहुंचकर ‘दोगुना’ हो गया. उन्होंने कहा, ‘इतने गर्मजोशी से भरे स्वागत के साथ घर आना मेरे लिए बेहद रोमांचक रहा. मैं लोगों की ओर से दिखाए गए प्यार और गर्व के लिए तहे दिल से आभारी हूं.’

टीम ने अंतरिक्ष में किए 60 वैज्ञानिक प्रयोग

शुक्ला के 18 दिनों के मिशन में सैन डिएगो के पास प्रशांत महासागर में उतरने से पहले आईएसएस पर रुकना शामिल था. उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने अंतरिक्ष में 60 वैज्ञानिक प्रयोग किए, जिनमें से सात भारतीय वैज्ञानिकों की ओर से डिजाइन किए गए थे.

उन्होंने कहा कि सबसे गौरवपूर्ण क्षण हमारे वैज्ञानिकों की ओर से तय किए गए प्रयोगों को करना था. शुक्ला ने कहा कि उन्हें पहली बार सूक्ष्म-गुरुत्व से जुड़ा अनुसंधान करने का अवसर मिला. उन्होंने कहा, ‘असली उपलब्धि केवल आंकड़े नहीं हैं, बल्कि इस मिशन ने अंतरिक्ष में भविष्य के भारतीय अनुसंधान के लिए जो द्वार खोले हैं, वे हैं.’

युवा पीढ़ी की अंतरिक्ष में जाने की इच्छा

शुक्ला ने बताया कि उन्होंने मिशन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की और तीन मौकों पर बच्चों से बात की. उन्होंने कहा, ‘हर बार, बच्चों ने पूछा कि वे अंतरिक्ष यात्री कैसे बन सकते हैं. इस मिशन की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक यह है कि अब युवा पीढ़ी अंतरिक्ष में जाने की इच्छा रखती है और उन्हें विश्वास है कि वे इसे हासिल कर सकते हैं.’ सम्मान समारोह में इसरो के अध्यक्ष वी. नारायणन भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें:- 1965 की जंग से ऑपरेशन बालाकोट तक… मिग-21 ने रचे कई इतिहास, विदाई से पहले IAF चीफ ने भरी उड़ान



Source link

Related posts

‘ऐसा कोई फैसला नहीं देना चाहते जिससे हिन्दू सामाजिक ढांचे को नुकसान हो’, बोला सुप्रीम कोर्ट

DS NEWS

‘पाकिस्तान को बचाकर आपको क्या मिलेगा’, पी चिदंबरम की क्लीन चिट पर लोकसभा में भड़के अमित शाह

DS NEWS

PM मोदी राजस्थान को देंगे नई रेल सेवाओं की सौगात, बांसवाड़ा से तीन नई ट्रेनों को दिखाएंगे हर

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy