DS NEWS | The News Times India | Breaking News
दिल्ली-NCR से लेकर यूपी-बिहार तक में जमकर बरसेंगे बदरा, जानें अगले 7 दिनों तक मौसम का हाल
India

दिल्ली-NCR से लेकर यूपी-बिहार तक में जमकर बरसेंगे बदरा, जानें अगले 7 दिनों तक मौसम का हाल

Advertisements



अक्टूबर का महीना इस साल मौसम की हलचल और मौसमी गतिविधियों से भरपूर रहेगा, जिससे गुलाबी सर्दी का अहसास समय से पहले महसूस होने लगेगा. आईएमडी (IMD) के अनुसार, 15 अक्टूबर तक देश के कई हिस्सों में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी और कहीं-कहीं बारिश की बूंदें मौसम को सुहावना बनाए रखेंगी. 

4 अक्टूबर से वीकेंड तक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय रहने के कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी हिस्सों में आंधी-बारिश और झमाझम मेघ गर्जना की संभावना है. कुछ क्षेत्रों में हेलस्टॉर्म (Hailstorm) और बर्फबारी (Snowfall) के साथ तापमान में तेज गिरावट देखने को मिलेगी.

पूर्वी और दक्षिण भारत में मौसम

बंगाल की खाड़ी में बन रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन और निम्न दबाव क्षेत्र के कारण उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक, मराठवाड़ा, महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्सों में अच्छी-खासी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. 

बिहार में अगले 7 दिनों के लिए अलर्ट

बिहार में मौसम ने करवट ले ली है. मौसम विभाग (IMD) ने चेताया है कि अगले 7 दिन तक राज्य के अधिकांश जिलों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. 

पटना, बक्सर, भोजपुर, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, बांका, जमुई, जहानाबाद, शेखपुरा, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, नवादा और गया. इन जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी है.

इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में 5-6 अक्टूबर को भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. हवाओं की रफ्तार 40-50 किमी/घंटा तक रहने की चेतावनी दी गई है. 7 अक्टूबर से बारिश में कमी आएगी, जबकि 9 अक्टूबर के बाद मौसम शुष्क रहेगा.

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी 5-6 अक्टूबर को गरज-चमक और मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट है. 7 अक्टूबर के बाद कुछ स्थानों पर हल्की बारिश जारी रह सकती है.

दक्षिण भारत में भी बारिश की संभावना

तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और गुजरात में 5-6 अक्टूबर को भारी बारिश की संभावना है. 7 अक्टूबर के बाद बारिश कम होगी और 9 अक्टूबर तक मौसम सामान्य रहेगा.

ये भी पढ़ें-

सबरीमाला मंदिर के गर्भगृह से कहां गायब हुआ 4.6 किलो सोना? TDB टीम ने इस शख्स से की पूछताछ



Source link

Related posts

Exclusive: ‘बीजेपी के कुछ मेरे सयाने मित्र लोग…’, कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव में जीत पर राजीव

DS NEWS

‘हेलो, टेडी बॉय….’ प्रियांक खरगे के हिमंत बिस्वा सरमा को लेकर दिए बयान पर असम बीजेपी का तंज,

DS NEWS

दिल्ली, अयोध्या से पटना तक… कोहरे की चादर में लिपटा उत्तर भारत, इंडिगो-स्पाइसजेट की यात्रियों

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy