DS NEWS | The News Times India | Breaking News
डेढ़ KM दूर छिपा दुश्मन भी हो जाएगा ढेर, भारत की पहली स्नाइपर राइफल 338 सैबर का शुरू हुआ एक्सपो
India

डेढ़ KM दूर छिपा दुश्मन भी हो जाएगा ढेर, भारत की पहली स्नाइपर राइफल 338 सैबर का शुरू हुआ एक्सपो

Advertisements


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक फॉर द वर्ल्ड का सपना साकार होता दिखाई पड़ रहा है, क्योंकि अब देश की कंपनियों ने मित्र-देशों को हथियार सप्लाई करना शुरू कर दिया है. बेंगलुरु की एक ऐसी ही कंपनी है ट्रिपल-एस (SSS) डिफेंस, जिसने आर्मेनिया को स्नाइपर राइफल एक्सपोर्ट करना शुरू कर दिया है. खास बात है कि अभी तक देश की सेना और पुलिस तक रूस और दूसरे देशों की स्नाइपर राइफल इस्तेमाल करती हैं.

राजधानी दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय होमलैंड सिक्योरिटी एंड पुलिस एक्सपो (31 जुलाई-1 अगस्त) में देश-विदेश की कंपनियां अपने हथियारों की प्रदर्शनी लगा रही हैं. प्रदर्शनी में ट्रिपल-S कंपनी ने अपनी असॉल्ट राइफल से लेकर सब-मशीन गन और स्नाइपर राइफल का प्रदर्शन किया है. कंपनी के स्टॉल पर पुलिस और पैरा-मिलिट्री के अधिकारियों से लेकर आर्म्स एक्सपर्ट की भारी भीड़ जुटी है. कंपनी का दावा है कि ये सभी स्वदेशी हथियार हैं, जिनका रिसर्च एंड डेवलपमेंट से लेकर उत्पादन तक देश में ही किया गया है.

डेढ़ किलोमीटर दूर लक्ष्य को भेदने में सक्षम है 338 सैबर

ट्रिपल-S डिफेंस, देश की पहली ऐसी प्राइवेट कंपनी है, जिसने अपनी स्नाइपर राइफल को एक्सपोर्ट किया है. कंपनी के सीईओ विवेक कृष्णन ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि उनकी इस स्नाइपर राइफल को 338 सैबर के नाम से जाना जाता है. इस स्नाइपर राइफल में .338 लैपुआ मैग्नम कैलिबर की गोली (बुलेट) का इस्तेमाल होता है. इसी स्नाइपर राइफल की रेंज 1,500 मीटर से ज्यादा है.

NSG कर रही 338 सैबर को खरीदने की तैयारी

कंपनी के मुताबिक, हाल ही में एक इंटरनेशनल प्रतियोगिता में देश की एलीट-फोर्स नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स (NSG) ने इस सैबर राइफल का इस्तेमाल किया था. सैबर राइफल का रिजल्ट, अमेरिका और दूसरे देशों की स्नाइपर राइफल से बेहतर साबित हुआ. यही वजह है कि NSG भी अब इस स्नाइपर राइफल को खरीदने की तैयारी कर रही है. कंपनी की असॉल्ट राइफल भी उत्तर प्रदेश पुलिस की STF और हरियाणा पुलिस इस्तेमाल कर रही है.

2024-25 में भारत में 23 हजार करोड़ का किया रक्षा निर्यात

रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के साथ ही पीएम मोदी ने मित्र-देशों को हथियार सप्लाई करने के लिए मेक फॉर द वर्ल्ड का नारा दिया है. यही वजह है कि ट्रिपल-एस जैसी कंपनियां, राइफल और बुलेट तक एक्सपोर्ट कर रही हैं.

पिछले वित्तीय वर्ष (2024-25) में देश का रक्षा निर्यात 23 हजार करोड़ (लगभग 2.76 बिलियन यूएस डॉलर) के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था. खास बात ये कि रक्षा निर्यात में देश की प्राइवेट इंडस्ट्रीज ने पब्लिक सेक्टर से बाजी मार ली है. साल 2024-25 के रक्षा निर्यात में निजी क्षेत्र और DPSU ने क्रमशः 15,233 करोड़ रुपये और 8389 करोड़ रुपये का योगदान दिया है.

एक दशक में 30 गुना बढ़ा देश के रक्षा निर्यात

रक्षा निर्यात को बढ़ावा देते हुए, हाल ही में समाप्त हुए वित्त वर्ष में गोला-बारूद, हथियार, उप-प्रणालियां/प्रणालियां और पुर्जे और कंपोनेंट्स जैसी वस्तुओं की व्यापक रेंज लगभग 80 देशों को निर्यात की गई है. इन देशों में अमेरिका और फ्रांस जैसे बड़े रक्षा निर्यातक देश शामिल हैं.

रक्षा मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक दशक में डिफेंस एक्सपोर्ट में 30 गुना की बढ़ोतरी हुई है. वर्ष 2013-14 में जहां आर्म्स एक्सपोर्ट महज 686 करोड़ था, वहीं इस साल (2024-25) में ये 23 हजार करोड़ (23,622 करोड़) के पार पहुंच गया.

साल 2029 तक 50 हजार करोड़ के रक्षा निर्यात का लक्ष्य

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, पिछले एक दशक (2014-24) के दौरान कुल डिफेंस एक्सपोर्ट 88,319 करोड़ का था, जो 2004-14 के मुकाबले 21 गुना था (4312 करोड़). इस वक्त, भारत बुलेटप्रूफ जैकेट से लेकर, डोरनियर एयरक्राफ्ट, चेतक हेलीकॉप्टर, फास्ट इंटरसेप्टर बोट्स और लाइटवेट टारपीडो तक एक्सपोर्ट शामिल हैं. हाल ही में ये खबर आई थी कि बिहार में बने (मेड इन बिहार) बूट्स को रशियन आर्मी की गियर का हिस्सा बनाया गया है. भारत की पिनाका रॉकेट सिस्टम को आज आर्मेनिया को एक्सपोर्ट किया जा रहा है. रक्षा मंत्रालय ने साल 2029 तक 50 हजार करोड़ के रक्षा निर्यात का लक्ष्य रखा है.

यह भी पढ़ेंः ‘PM मोदी को ट्रंप से प्यार, लेकिन वो निकले बेवफा’, राज्यसभा में AAP सांसद संजय सिंह ने कसा तंज



Source link

Related posts

‘पूरा हिमाचल हो जाएगा गायब!’ पहाड़ी राज्य में बेतरतीब विकास पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, 4

DS NEWS

संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर हंगामे के आसार, कांग्रेस ने जारी किया व्हिप, सरकार चर्चा को तैयार

DS NEWS

‘भारत के लिए शर्मनाक’, विदेशी NGO की रिपोर्ट CM ममता बनर्जी बोलीं- बांग्ला भाषी भारतीयों को देश

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy