DS NEWS | The News Times India | Breaking News
ट्रंप-पुतिन की मुलाकात पर भारत का आया पहला रिएक्शन, विदेश मंत्रालय बोला- ‘केवल बातचीत और कूटनीत
India

ट्रंप-पुतिन की मुलाकात पर भारत का आया पहला रिएक्शन, विदेश मंत्रालय बोला- ‘केवल बातचीत और कूटनीत

Advertisements


अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच शुक्रवार (15 अगस्त 2025) को हुए शिखर सम्मेलन का भारत ने स्वागत किया. भारतीय विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि दुनिया जल्द से जल्द युद्ध का अंत चाहती है.

ट्रंप-पुतिन शिखर वार्ता की भारत ने की तारीफ

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “भारत अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच शिखर बैठक का स्वागत करता है. शांति की दिशा में उनका नेतृत्व काफी सराहनीय है. भारत शिखर सम्मेलन में हुई प्रगति की सराहना करता है.” उन्होंने कहा कि आगे का रास्ता केवल बातचीत और कूटनीति से ही निकल सकता है.

ट्रंप-पुतिन के बीच नहीं हुई कोई डील

ट्रंप और पुतिन के बीच करीब 3 घंटे तक चली बैठक के बाद दोनों नेताओं ने एक संक्षिप्त संयुक्त प्रेस वार्ता की. किसी समझौते की घोषणा नहीं हुई और न ही किसी नेता ने सवालों के जवाब दिए. ट्रंप ने इस चर्चा को बहुत उपयोगी बताया. अमेरिका ने हाल ही में रूस से तेल खरीदने को लेकर भारत पर 25 फीसदी टैरिए लगाए हैं. पुतिन के साथ अपनी बैठक से पहले ट्रंप ने दावा किया कि भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ की वजह से रूस ने एक प्रमुख तेल ग्राहक खो दिया है. 

पुतिन के साथ बैठक उपयोगी रही- ट्रंप

अलास्का में मीटिंग के बाद ट्रंप ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि हम जिस समझौते पर पहुंचे हैं, वह हमें उस लक्ष्य (समाधान खोजने) के और करीब लाने में मदद करेगा और यूक्रेन में शांति का मार्ग प्रशस्त करेगा. मुझे लगता है कि हमारी बैठक बहुत ही उपयोगी रही. ऐसे कई मुद्दे थे जिन पर हमारे बीच सहमति बनी.”

ट्रंप ने रहस्यमय ढंग से कहा, “कुछ बड़े समझौते ऐसे हैं जिन तक हम अभी तक नहीं पहुंच पाए हैं, लेकिन हमने कुछ प्रगति की है. एक समझौता शायद सबसे महत्वपूर्ण है, लेकिन हमारे पास उस तक पहुंचने की बहुत अच्छी संभावना है. हम वहां तक नहीं पहुंच पाए, लेकिन हमारे पास वहां पहुंचने की बहुत अच्छी संभावना है.”

ये भी पढ़ें : क्या अब खत्म हो जाएगी रूस-यूक्रेन जंग? पुतिन से मीटिंग के बाद ट्रंप ने जेलेंस्की को दिया अमेरिका आने का न्योता



Source link

Related posts

क्या कट लगने के बाद रिलीज होगी ‘उदयपुर फाइल्स’? सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

DS NEWS

बूथ लेवल अधिकारियों की सैलरी दोगुनी, बीएलओ पर्यवेक्षकों समेत ईआरओ और एईआरओ के लिए भी बड़ी खुशखब

DS NEWS

‘हाउडी मोदी और नमस्ते ट्रंप से क्या मिला?’, H-1B में बदलाव के बाद केंद्र सरकार पर भड़के ओवैसी

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy