DS NEWS | The News Times India | Breaking News
क्या उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार उतारेगा विपक्ष? बंट गया इंडिया गठबंधन, जानें क्या हुआ
India

क्या उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार उतारेगा विपक्ष? बंट गया इंडिया गठबंधन, जानें क्या हुआ

Advertisements


इंडिया ब्लॉक के प्रमुख दलों के साथ उपराष्ट्रपति चुनाव पर पहले दौर की बातचीत शुरू हो गई है. सूत्रों की मुताबिक राहुल गांधी ने TMC, DMK, SP, शिवसेना UBT और NCP जैसी प्रमुख इंडिया ब्लॉक पार्टियों के नेताओं के साथ चर्चा की. फिलहाल रणनीति बनी है कि पहले NDA उम्मीदवार के नाम का इंतजार किया जायेगा. उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर आगे भी इंडिया ब्लॉक के नेताओं की बैठक जारी रहेगी.

विपक्ष में फिलहाल इसको लेकर दो मत सामने आ रहे हैं. पहला मत, हमको एनडीए की उम्मीदवार को walkover नहीं देना चाहिए, हर हाल में विपक्ष को अपना उम्मीदवार उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उतारना चाहिए. दूसरा मत हमको पहले इस बात का आकलन करना चाहिए कि हमारा उम्मीदवार एनडीए को उम्मीदवार को चुनौती देने की स्थिति में है या नहीं (वोटो का आकलन करके) उसके बाद ही उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारा जाए.

SIR को लेकर विपक्ष की बातचीत
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के नए सरकारी आवास 5 सुनहरी बाग रोड पर गुरुवार रात इंडिया गठबंधन के नेताओं की अहम बैठक हुई. इस बैठक में करीब 25 दलों के लगभग 50 नेता शामिल हुए और सभी ने चुनाव में कथित धांधली और SIR (स्पेशल इलेक्शन रिपोर्ट) के विरोध में एकजुट होकर लड़ने पर सहमति जताई बैठक में राहुल गांधी ने प्रेजेंटेशन देकर आरोप लगाया कि चुनाव आयोग और बीजेपी की मिलीभगत से चुनावी प्रक्रिया में धांधली की जा रही है.

उन्होंने वोटर लिस्ट में कथित गड़बड़ियों से जुड़े दस्तावेज भी विपक्षी नेताओं के साथ साझा किए, जिसमें बताया गया कि कैसे चुनावी मापदंडों में हेरफेर किया गया. बैठक में सबसे अहम निर्णय यह लिया गया कि SIR का मुद्दा अब सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं रहेगा. सभी विपक्षी दल इसे संसद के भीतर और बाहर जोर-शोर से उठाएंगे, साथ ही देशभर में इस पर जन-जागरण अभियान चलाएंगे.

ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले EC का बड़ा फैसला, मतदान अधिकारियों, मतगणना कर्मियों का मानदेय बढ़ाया



Source link

Related posts

इन गद्दारों के कारण हुई भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी, अंग्रेजों से मिला मोटा इनाम

DS NEWS

10 एकड़ में फैली, 500 करोड़ में बनकर तैयार… जगन मोहन रेड्डी की हवेली देखकर इमोशनल क्यों हो गए

DS NEWS

तेजस खरीदना चाहते हैं कई देश… जानें कितना खतरनाक है भारत का फाइटर जेट?

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy