DS NEWS | The News Times India | Breaking News
अवैध घुसपैठियों के मंसूबे होंगे नाकाम, बांग्लादेश बॉर्डर पर BSF को मिली ये बड़ी ताकत
India

अवैध घुसपैठियों के मंसूबे होंगे नाकाम, बांग्लादेश बॉर्डर पर BSF को मिली ये बड़ी ताकत

Advertisements


भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसफ) के जवानों को 5,000 से अधिक ‘बॉडी वॉर्न कैमरे’ उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि ड्यूटी पर तैनात जवान अपराधियों की ओर से किए गए हमलों के अलावा अवैध बांग्लादेशियों को वापस भेजने के दृश्य और साक्ष्य रिकॉर्ड कर सकें.

सुरक्षा प्रतिष्ठान के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 4,096 किलोमीटर सीमा पर बल की चुनिंदा सीमा चौकियों (बीओपी) को भी बायोमेट्रिक उपकरणों से लैस किया जा रहा है, ताकि वे अवैध बांग्लादेशियों के अंगुलियों के निशान और आंखों की पुतलियों की तस्वीर ले सकें और ये आंकड़े विदेशी पंजीकरण कार्यालय (एफआरओ) के साथ साझा किया जा सके.

सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की पहल

इस मोर्चे पर बीएसएफ की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए दो नीतिगत निर्णय 5 अगस्त, 2024 को बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के मद्देनजर लिए गये. सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा स्थिति की ‘व्यापक समीक्षा’ के बाद बीएसएफ मुख्यालय के इन दो प्रस्तावों को मंजूरी दी है.

सूत्रों के अनुसार, भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ जवानों को दो चरण में लगभग 5,000 ‘बॉडी वॉर्न कैमरे’ (ऐसे कैमरे जिन्हें जवान हेल्मेट या वर्दी में धारण कर सकें) भेजे जा रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि ये रात के अंधेरे में भी देखने में सक्षम कैमरे लगभग 12-14 घंटे की फुटेज रिकॉर्ड कर सकते हैं.

सबूतों को रिकॉर्ड करने में मददगार

सूत्रों ने बताया कि ये कैमरे उन तथ्यों और सबूतों को रिकॉर्ड करने में मददगार होंगे, जब बीएसएफ के जवान अवैध बांग्लादेशियों को वापस भेजेंगे या मानव तस्करी और घुसपैठ के अलावा मादक पदार्थ, मवेशी और जाली भारतीय मुद्रा की तस्करी जैसे सीमा पार अपराधों को रोकने के लिए बदमाशों से निपटेंगे. सूत्रों ने बताया कि ये रिकॉर्डिंग उन मामलों में भी सबूत के तौर पर काम करेगी, जहां बीएसएफ जवानों पर दोनों देशों के अपराधियों की ओर से हमला किया जाता है.

ये भी पढ़ें:- ‘राहुल गांधी बोल रहे पाकिस्तान की भाषा’, संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से पहले BJP ने साधा निशाना



Source link

Related posts

‘आइए मंच पर बहस करें, किसने कर्नाटक को ज्यादा संवारा?’, सीएम सिद्धारमैया की बीजेपी-JDS को चुनौत

DS NEWS

डोकलाम के पास भूटान में भारत का नया हाईवे! चीन की चालबाजियों का सीधा जवाब

DS NEWS

नकली कागजातों से खुद को बताया मालिक और बेंच दीं 212 करोड़ की जमीनें… ED ने  सिंडिकेट का कर दि

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy