DS NEWS | The News Times India | Breaking News
यूपी में बिजली गिरेगी, मूसलाधार होगी बारिश, दिल्ली में भी बरसेंगे बादल, जानें आज का मौसम
India

यूपी में बिजली गिरेगी, मूसलाधार होगी बारिश, दिल्ली में भी बरसेंगे बादल, जानें आज का मौसम

Advertisements


पूरे देश में पहाड़ी राज्यों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश के चलते यूपी, बिहार और उत्तराखंड में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. पिछले दो दिनों में राजधानी दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर में भी हुई बारिश से कई जगह जलजमाव देखने को मिला है. 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार (30 जुलाई, 2025) को दिल्ली के आनंद विहार, दक्षिणी इलाके, पीतमपुरा, लक्ष्मीनगर, रोहिणी, उत्तरी दिल्ली में बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में तापमान में भी गिरावट की उम्मीद है. 

यूपी के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट
यूपी की बात करें तो मौसम विभाग ने आज कई शहरों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में भारी बारिश के साथ-साथ कुछ इलाकों में बिजली गिरने का भी अलर्ट है. झांसी, लिलतपुर, आगरा, जालौन, महोबा, हमीरपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा बरेली, बांदा, अलीगढ़, हरदोई, बरेली, कानपुर, चित्रकूट, उन्नाव, कन्नौज, कानपुर देहात और फतेहपुर में भी मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट है.

पटना सहित कई जिलों में मध्यम बारिश के आसार 
बिहार की राजधानी पटना सहित कई जिलों में मध्यम बारिश के आसार हैं. अररिया, सुपौल, किशनगंज, बेगूसराय, शेखपुरा, नालंदा, खगड़िया, बेगूसराय, नालंदा, गया में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा बांका, वेस्ट चंपारण, ईस्ट चंपारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, सिवान, गोपालगंज, सारण, भोजपुर, बक्सर, रोहतास,मधुबनी और सीतामढ़ी में भी मध्यम से हल्की फुल्की बारिश का अनुमान है.

राजस्थान में तेज भारिश की संभावना
पूर्वी राजस्थान में मौसम विभाग ने भारी से भी बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. पूरे इलाके में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि, पश्चिमी राजस्थान में मौसम सामान्य बने रहने के आसार हैं.

मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ समेत उत्तर पूर्वी राज्यों में कुछ स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अलावा मालाबर के तटीय इलाकों में बिजली गिरने और तेज बरसात होने का अनुमान है. 

ये भी पढ़ें

‘कांग्रेस ने अपने ही कुछ नेताओं के बोलने पर पाबंदी लगाई’, शशि थरूर का नाम लिए बिना PM मोदी ने किया कटाक्ष  



Source link

Related posts

भारत और ब्रिटेन के बीच हुई FTA डील, जानें कृषि सेक्टर पर इसका क्या होगा असर

DS NEWS

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर राहुल गांधी ने कोई रिएक्शन क्यों नहीं दिया? सीनियर पत्रकार ने बता दी

DS NEWS

‘अमेरिकी सामानों के लिए बंद हो रहा भारतीय बाजार…’, बोले ट्रंप के आर्थिक सलाहकार

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy