असम के कोकराझार जिले में पटरियों पर संदिग्ध आईईडी बम से विस्फोट होने के बाद गुरुवार (23 अक्टूबर, 2025) को लोअर असम और उत्तर बंगाल के कुछ हिस्सों में रेल सेवाएं बाधित हो गईं. स्थानीय अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है. वहीं, इस मामले में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि पुलिस ने विस्फोट में कथित संलिप्तता को लेकर एक संदिग्ध की पहचान की है.
कोकराझार के एक अधिकारी ने पीटीआई भाषा को बताया कि बुधवार (22 अक्टूबर, 2025) और गुरुवार (23 अक्टूबर, 2025) की दरमियानी रात एक बजे पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अलीपुरद्वार डिवीजन में कोकराझार रेलवे स्टेशन से सालाकाटी की ओर करीब पांच किलोमीटर दूर यह विस्फोट हुआ. उन्होंने कहा, ‘इस धमाके से रेल की पटरी का करीब तीन फुट हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और टूटे हुए पटरी के टुकड़े कई मीटर दूर तक बिखर गए.’
घटना में कोई हताहत नहीं, पटरी से नहीं उतरी ट्रेन- SSP पुष्पराज सिंह
कोकराझार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) पुष्पराज सिंह ने कहा, ‘इस घटना में न तो कोई हताहत हुआ है और न ही कोई ट्रेन पटरी से उतरी है. पटरी का जो हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ था, उसकी तुरंत मरम्मत की गई और अब रेलगाड़ियों का परिचालन बहाल कर दिया गया है.’ उन्होंने कहा कि प्राधिकारियों ने फिलहाल मार्ग पर सुरक्षा कड़ी कर दी है और विस्फोट में शामिल लोगों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है.
STORY | Assam: IED blast on railway track disrupts train services
Railway services across Lower Assam and parts of north Bengal were disrupted early on Thursday after unidentified miscreants detonated a suspected improvised explosive device (IED) on a railway track in Kokrajhar… pic.twitter.com/uBQSLu9Ztg
— Press Trust of India (@PTI_News) October 23, 2025
वहीं, एक अन्य अधिकारी के मुताबिक, रात भर ट्रेन का परिचालन निलंबित रहा. इस वजह से लोअर असम और उत्तरी पश्चिम बंगाल के बीच सुबह करीब 8 बजे तक कई सेवाएं प्रभावित रहीं. उन्होंने कहा कि रेलवे और सुरक्षाकर्मियों ने प्रभावित क्षेत्र का पूरी तरह से निरीक्षण कर सेवाओं को पूरी तरह से बहाल किया.
NFR के CPRO ने जारी किया आधिकारिक बयान
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NFR) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) कपिंजल किशोर शर्मा ने एक बयान में कहा, ‘जब एक मालगाड़ी सालाकाटी और कोकराझार के बीच से गुजर रही थी तो ट्रेन प्रबंधक ने जोरदार झटका लगने की सूचना दी, जिसके बाद ट्रेन को रोक दिया गया. जांच करने पर पता चला कि संदिग्ध बम विस्फोट के कारण पटरी और स्लीपर क्षतिग्रस्त हो गए थे.’
CPRO ने कहा कि इस मामले की जांच राज्य पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और खुफिया एजेंसियां कर रही हैं. उन्होंने कहा, ‘सुबह पटरी की मरम्मत के बाद 5:25 बजे सेवा बहाल कर दी गई. इस घटना के कारण लगभग आठ रेलगाड़ियों को रोकना पड़ा. इसके अलावा, इस घटना के बाद से उक्त खंड में गश्त बढ़ा दी गई है.’
विस्फोट को लेकर बोले असम के मुख्यमंत्री
बोंगाईगांव में एक आधिकारिक समारोह के अवसर पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ‘एक लोको पायलट की सक्रियता के कारण राज्य एक खतरनाक स्थिति से बच गया.’ उन्होंने कहा, ‘जब एक ट्रेन गुजर रही थी तो लोको पायलट ने क्षतिग्रस्त हिस्सा देखा और तुरंत रेलवे पुलिस को सूचित किया. अगर लोको पायलट ने ध्यान नहीं दिया होता और सचेत नहीं किया होता तो आज सुबह हमें बहुत बुरी खबर मिलती.’
उन्होंने कहा, ‘पुलिस ने घटना में कथित रूप से शामिल एक व्यक्ति की पहचान कर ली है. असम और झारखंड में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. असम पुलिस उसे गिरफ्तार करेगी.’ यह पूछे जाने पर कि क्या विस्फोट में किसी आतंकवादी समूह का हाथ है, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमें केवल एक व्यक्ति की पहचान मिली है और जांच के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी.’
यह भी पढे़ंः विनोद बंसल ने भाग्यनगर में गौ रक्षक पर हुए हमले की निंदा की, महागठबंधन पर भी साधा निशाना


