सऊदी अरब से एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति खुद को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का निवासी बताकर दावा कर रहा है कि वह वहां जबरदस्ती रोके जाने के कारण घर नहीं लौट पा रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद रियाद स्थित भारतीय दूतावास ने प्रतिक्रिया दी है.
भारतीय दूतावास ने ‘X’ पर बयान जारी करते हुए कहा कि वे उस व्यक्ति को खोजने की कोशिश कर रहे हैं. दूतावास ने बताया कि वीडियो में न तो किसी स्थान का नाम है, न संपर्क नंबर और न ही एम्पलॉयर की जानकारी दी गई है, जिसकी वजह से कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पाई है. यह वीडियो दिल्ली की अधिवक्ता कल्पना श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया पर साझा किया था. दूतावास ने उनसे अपील की है कि वे वीडियो के सोर्स से और जानकारी जुटाने में मदद करें. दूतावास ने लिखा – ‘@Lawyer_Kalpana कृपया वीडियो पोस्ट करने वाले व्यक्ति से अतिरिक्त जानकारी प्राप्त करें.’
प्रयागराज प्रशासन से भी संपर्क
दूतावास ने आगे कहा कि चूंकि वीडियो में व्यक्ति खुद को प्रयागराज जिले का रहने वाला बता रहा है, इसलिए जिला प्रशासन और पुलिस से भी उसके परिवार तक पहुंचने की अपील की गई है. दूतावास ने लिखा- ‘ उनका परिवार से हमें cw.riyadh@mea.gov.in पर अपनी बात बताए.’
वायरल वीडियो में व्यक्ति भोजपुरी भाषा में बात करते हुए कहता है कि उसका पासपोर्ट कपिल नाम के व्यक्ति के पास है, जो उसे धमका रहा है. उसने वीडियो में कहा- ‘भइया, वीडियो शेयर करो… इतना शेयर करो कि भारत से मदद मिले और मैं घर वापस जा सकूं. मैं मर जाऊंगा, बस मेरी मां के पास जाना है.’ वीडियो में पीछे एक ऊंट दिखाई दे रहा है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह सऊदी अरब के किसी ग्रामीण या रेगिस्तानी इलाके में है.
माननीय विदेश मंत्री @DrSJaishankar जी तत्काल संज्ञान मे ले, प्रयागराज हंडिया प्रतापपुर का रहने वाला फंसा सऊदी अरब मे…
पार्ट 1 सभी भाई बहन इस वीडियो को शेयर करें ताकि इसकी सहायता हो पाए 🙏 pic.twitter.com/5op97otITq
— कल्पना श्रीवास्तव 🇮🇳 (@Lawyer_Kalpana) October 23, 2025
एडवोकेट कल्पना श्रीवास्तव ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को टैग करते हुए लिखा- ‘माननीय विदेश मंत्री जी, कृपया तुरंत संज्ञान लें, प्रयागराज हंडिया प्रतापपुर का निवासी सऊदी अरब में फंसा है.’ उन्होंने लोगों से वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करने की अपील की ताकि अधिकारियों तक जानकारी पहुंच सके. अभी तक भारतीय अधिकारियों ने उस व्यक्ति की पहचान या लोकेशन की पुष्टि नहीं की है. दूतावास ने जनता से अनुरोध किया है कि यदि किसी के पास विश्वसनीय जानकारी हो, तो वह तुरंत संपर्क करे ताकि व्यक्ति की मदद की जा सके.


