DS NEWS | The News Times India | Breaking News
लोहे के बक्से में छिपी थीं 1 करोड़ 55 लाख  के सोने की छड़ें, जब खुला राज तो…
India

लोहे के बक्से में छिपी थीं 1 करोड़ 55 लाख के सोने की छड़ें, जब खुला राज तो…

Advertisements



हैदराबाद के राजीव गांधी एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का एक मामला सामने आया है. शारजाह से लौटकर भारत आने पर एक तस्कर एयरपोर्ट पर DRI के हत्थे चढ़ गया. खुफिया जानकारी के आधार पर हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तस्कर के खिलाफ कार्रवाई की गई. DRI के हैदराबाद जोनल यूनिट के अधिकारियों ने शुक्रवार (14 नवंबर 2025) को एक तस्कर को रोका. उसके सामान की तलाशी ली गई तो एक संदिग्ध लोहे का बक्सा मिला. तस्कर की मौजूदगी में जैसे ही बक्सा खोला गया, उसमें से विदेशी निशान वाली 11 सोने की रॉड बरामद हुईं, जिन्हें बेहद चतुराई से छिपाया गया था.

तस्कर के कबूलनामे पर DRI की टीम ने तुरंत एक्शन लिया. नेल्लोर उप-क्षेत्रीय इकाई के अधिकारियों ने तेज-तर्रार कार्रवाई करते हुए आंध्र प्रदेश के वाईएसआर जिले के प्रोड्डाटूर में तस्कर के स्थानीय हैंडलर को गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई दोनों इकाइयों के बीच बेहतरीन समन्वय और त्वरित प्रतिक्रिया की एक मिसाल है.

सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमत 1.55 करोड़ रुपये

बरामद किए गए कुल 1196.20 ग्राम वजनी सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमत 1.55 करोड़ रुपये आंकी गई है. कस्टम एक्ट, 1962 की धारा 110 के तहत सभी सोने की छड़ों को जब्त कर लिया गया है. यात्री और उसके हैंडलर दोनों को क्रमशः 14 और 15 नवंबर को कस्टम एक्ट की धारा 104 के तहत गिरफ्तार किया गया है. इस मामले की आगे की जांच जारी है, जिससे इस अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क के अन्य तारों तक पहुंचने की उम्मीद है. 

सोने की तस्करी बेहद गंभीर अपराध
भारत में सोने की तस्करी को बेहद गंभीर अपराध माना जाता है. एयरपोर्ट से लेकर समुद्री और स्थलीय सीमाओं तक सुरक्षा एजेंसियां इस पर लगातार नजर रखती हैं. देश में सोने के अवैध प्रवेश को रोकने के लिए कई कड़े क़ानून लागू हैं, जिनके तहत तस्करों को कठोर सजाएं दी जाती हैं. सबसे महत्वपूर्ण कानून है सीमा शुल्क अधिनियम, 1962. इस अधिनियम के तहत कोई भी यात्री अगर बिना घोषणा किए या निर्धारित शुल्क चुकाए सोना देश में लाने की कोशिश करता है तो इसे तस्करी की श्रेणी में रखा जाता है. ऐसी स्थिति में सोना तुरंत जब्त कर लिया जाता है और आरोपी के खिलाफ जुर्माना लगाने के साथ जेल की कार्रवाई भी हो सकती है. 

ये भी पढ़ें: Bihar elections 2025: ‘सिर्फ मुसलमानों का काम नहीं…’, AIMIM की जीत पर क्या बोल गए मौलाना शहाबुद्दीन रजवी



Source link

Related posts

बिहार में कब होंगे विधानसभा चुनाव? तारीखों को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से सामने आया बड़ा अपडेट

DS NEWS

सीट शेयरिंग विवाद कहीं महागठबंधन को न ले डूबे! NDA को घेरने के चक्कर में कहीं खुद तो नहीं फंस र

DS NEWS

कांग्रेस के ट्रेनिंग कैंप में 2 मिनट लेट पहुंचे राहुल गांधी तो मिली सजा! लगाने पड़े 10 पुशअप

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy