DS NEWS | The News Times India | Breaking News
हिमाचल में बस पर मलबा गिरने से 18 यात्रियों की मौत, राष्ट्रपति-PM मोदी ने जताया दुख; मुआवजे का
India

हिमाचल में बस पर मलबा गिरने से 18 यात्रियों की मौत, राष्ट्रपति-PM मोदी ने जताया दुख; मुआवजे का

Advertisements



हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में बस पर मलबा गिरने से 18 यात्रियों की मौत हो चुकी है. घटनास्थल पर राहत-बचाव कार्य जारी है. इस घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने कहा कि इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से प्रभावित लोगों के लिए मुआवजे का ऐलान भी किया गया है.

पीएम मोदी ने X पर जताया दुख

प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार (7 अक्टूबर, 2025) की शाम में इस दुर्घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, ‘हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुई दुर्घटना में जनहानि से दुखी हूं. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं दुर्घटना से प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘दुर्घटना में हताहत हुए प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.’

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे को लेकर जताई संवेदना

इस भयावह हादसे को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी संवेदना प्रकट की है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन के कारण हुई बस दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दुर्घटना पर जताया शोक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिलासपुर भूस्खलन को लेकर एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में भूस्खलन के कारण हुए बस हादसे से मन अत्यंत दुखी है. NDRF की टीमें घटना स्थल पर पहुंच चुकी हैं और बचाव कार्य में लगीं हैं. इस हादसे में जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जताया दुख 

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस दुखद बस दुर्घटना पर गहरा शोक और पीड़ा व्यक्त की है, जिसमें लगभग 18 लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य घायल हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘बिलासपुर जिला के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के बालूघाट (भल्लू पुल) के पास हुए भीषण भूस्खलन की खबर ने मन को भीतर तक झकझोर दिया है.’

उन्होंने कहा, ‘इस भारी भूस्खलन में एक प्राइवेट बस के चपेट में आने से 18 लोगों के निधन का दु:खद समाचार मिला है और कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका है. रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है. अधिकारियों को पूरी मशीनरी लगाने के निर्देश दिए गए हैं. मैं स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की पल-पल की जानकारी ले रहा हूं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें और शोकाकुल परिवारों को संबल प्रदान करें. इस कठिन घड़ी में मैं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हूं.‘

हादसे में तीन बच्चों की बचाई गई जान

प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार, तीन बच्चों को जीवित बचा लिया गया है और उनका इलाज बरठीन अस्पताल और एम्स बिलासपुर में चल रहा है. मुख्यमंत्री लगातार प्रशासन के संपर्क में हैं और उन्होंने सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है. अपने संदेश में मुख्यमंत्री सुक्खू ने इस हृदयविदारक दुर्घटना पर गहरा दुख और संवेदना व्यक्त की है.

उन्होंने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए कि घायलों, विशेष रूप से बच्चों, का सरकारी खर्चे पर तत्काल अस्पताल में उपचार सुनिश्चित किया जाए. अतिरिक्त उपायुक्त (ADC) बिलासपुर ओम कांत ठाकुर, पुलिस अधीक्षक संदीप धवल और स्थानीय एसडीएम राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए मौके पर मौजूद हैं.

यह भी पढ़ेंः पूर्व PM एचडी देवेगौड़ा की अचानक बिगड़ी तबीयत, ICU में भर्ती; डॉक्टरों ने क्या बताया?





Source link

Related posts

फेयरप्ले मामले में बड़ा खुलासा; दुबई से चल रहा था कारोबार, ED ने की करोड़ों की संपत्ति जब्त

DS NEWS

Bihar Exit Poll: एग्जिट पोल में फिर NDA सरकार, इस एग्जिट पोल ने तेजस्वी के सपनों पर फेरा पानी

DS NEWS

खरगे ने H-1B वीजा को लेकर PM मोदी पर कसा तंज तो पूर्व विदेश सचिव ने किया पलटवार

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy