ED ने शनिवार (06 सितंबर, 2025) को चित्रदुर्ग के MLA के.सी. वीरेन्द्र से जुड़े ठिकानों पर फिर से की छापेमारी की. इस छापेमारी में करोड़ों का सोना बरामद हुआ है. 24 कैरेट सोने के 21.43 किलो बिस्कुट, सोने की परत चढ़े 10.985 किलो चांदी के 11 बार और करीब 1 किलो सोने के गहने बरामद हुए हैं.
इनकी कुल कीमत करीब 24 करोड़ रुपये आंकी गई है. इस जब्ती के साथ ही इस केस में अब तक बरामद कुल संपत्ति का आंकड़ा 100 करोड़ रुपये पार कर चुका है. इस केस के मुख्य आरोपी और चित्रदुर्ग से विधायक KC वीरेन्द्र को ED ने पहले ही गिरफ्तार किया था.
फर्जी अकाउंट्स के ब्लैक मनी करते थे वाइट
04 सितंबर को कोर्ट से उनकी कस्टडी 4 दिन और बढ़ाई गई थी, ताकि पूछताछ की जा सके. ED की जांच में सामने आया है कि KC वीरेन्द्र कई ऑनलाइन बेटिंग वेबसाइट्स चला रहे थे. जैसे- King567, Raja567, Lion567, Play567, Playwin567.
इन साइट्स के जरिए लोगों से पैसे ऐंठे जाते थे और फिर पेमेंट अलग-अलग गेटवे और फर्जी अकाउंट्स के जरिए घुमाकर सफेद दिखाए जाते थे. जांच में ये भी सामने आया कि वीरेन्द्र और उनके परिवार ने इन अवैध पैसों से करोड़ों रुपये की विदेश यात्राएं की. टिकट और अन्य खर्च सीधे सट्टेबाजी के पैसों से जुड़े खातों से उठाए गए.
जांच में जुटी ED की टीम
इनसे कई लग्जरी गाड़ियां भी खरीदी गई, लेकिन इन्हें अलग-अलग लोगों और कंपनियों के नाम पर रजिस्टर्ड कराया गया, ताकि असली मालिकाना हक छिपाया जा सके. ED का कहना है कि अभी और कई सबूत मिलने बाकी हैं. टीम ये पता लगाने में जुटी है कि आखिर इन पैसों को और किन-किन जगहों पर निवेश किया गया है.
ये भी पढ़ें:- सीपी राधाकृष्णन ने जीता उपराष्ट्रपति चुनाव तो आया जगदीप धनखड़ का पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा?


