DS NEWS | The News Times India | Breaking News
छांगुर बाबा के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, अब तक 60 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा
India

छांगुर बाबा के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, अब तक 60 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा

Advertisements


प्रवर्तन निदेशालय (ED) की लखनऊ जोनल टीम ने एक बड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छांगुर बाबा, उनके करीबी सहयोगी नवीन रोहरा और अन्य के खिलाफ 15 जगहों पर छापेमारी की थी. ये छापेमारी बलरामपुर, लखनऊ और मुंबई में की गई थी. ED ने ये जांच एटीएस लखनऊ की एफआईआर के आधार पर शुरू की थी.

इस एफआईआर में गैरकानूनी धर्मांतरण, विदेशी फंडिंग के गलत इस्तेमाल और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे जैसी गंभीर बातें सामने आई थी. जांच एजेंसियों के मुताबिक, छांगुर बाबा बलरामपुर स्थित चांद औलिया दरगाह से इस पूरे नेटवर्क को ऑपरेट कर रहा था. यहां पर वो अक्सर बड़े इवेंट्स करता था. जिनमें भारत के अलावा विदेशी लोग भी शामिल होते थे.

हिंदू धर्म के गरीब और दलित लोगों का करवाया धर्म परिवर्तन

वहीं, आरोप है कि बाबा छांगुर और उनके साथियों ने खासतौर पर हिंदू धर्म के गरीब और दलित लोगों को टारगेट कर धर्म बदलवाया. प्रवर्तन निदेशालय की अब तक की जांच में छांगुर बाबा और उनके साथियों के 22 बैंक अकाउंट्स की जांच हुई है. इन खातों में 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम लेनदेन हुई है. इनमें से बड़ी रकम विदेशों से आई है, जो सीधे छांगुर बाबा और उसके नेटवर्क तक पहुंची.

छापेमारी ने ईडी को मिले कई कागजात और फिजिकल सबूत

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के दौरान ऐसे कई डॉक्यूमेंट्स और फिजिकल सबूत मिले है. जिनसे साफ होता है कि ये पैसा अलग-अलग लोगों को भेजा गया और इसका इस्तेमाल महंगी प्रॉपर्टी खरीदने और उनमें कंस्ट्रक्शन करने में हुआ.

नवीन रोहरा और नीतू रोहरा समेत कई करीबियों के नाम पर छांगुर बाबा की संपत्ति

खास बात यह है कि ये सारी प्रॉपर्टी छांगुर बाबा ने अपने नाम पर नहीं बल्कि नवीन रोहरा और नीतू रोहरा जैसे अपने करीबियों के नाम पर खरीदी ताकि असली चेहरा छिपा रहे हैं. छापेमारी में कई अहम फिजिकल रिकॉर्ड भी मिले हैं, जो इस मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़ी भूमिका निभा सकते है. प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि मामले की जांच अभी जारी है और आगे और भी खुलासे हो सकते है.

यह भी पढ़ेंः ‘भारत ने पहले कभी इतना गैर-जिम्मेदार विपक्ष नहीं देखा’, इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए बोले सुधांशु त्रिवेदी



Source link

Related posts

‘बंदूक की नोंक पर बांग्लादेश में धकेले जा रहे’, बंगाली मुसलमानों को हिरासत में लेने पर भड़के ओव

DS NEWS

मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस को बम से उड़ाने की धमकी, DGP ऑफिस में आया था फोन

DS NEWS

क्या रूस से तेल नहीं खरीदेगा भारत? डोनाल्ड ट्रंप के दावे के बीच सामने आया बड़ा अपडेट

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy