राजस्थान के जैसलमेर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. पुलिस ने एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है. एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के गेस्ट हाउस के मैनेजर महेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है. उस पर पाकिस्तान को खुफिया जानकारी भेजने का आरोप लगा है. राजस्थान पुलिस ने बताया कि महेंद्र सोशल मीडिया के जरिए पाक हैंडलर्स को जानकारियां भेजता था.
रिपोर्ट के मुताबिक महेंद्र प्रसाद जैसलमेर के चांदण फील्ड रेंज के पास स्थित डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में संविदा पर मैनेजर के पद पर था. राजस्थान की सीआईडी इंटेलिजेंस ने महेंद्र को गिरफ्तार किया है. वह सेना और देश से जुड़ी अन्य गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान की आईएसआई को भेजता था. ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश से कई जासूसों को गिरफ्तार किया गया है. वे सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी हैंडलर्स से जुड़े हुए थे.
मोबाइल फोन जब्त, जयपुर में होगी पूछताछ
आरोपी को जैसलमेर से जयपुर ले जाया गया है. यहां विस्तार से पूछताछ की जाएगी. यह पता लगाया जाएगा कि उसने सेना और देश से जुड़ी किस तरह की जानकारियों को बॉर्डर पार भेजा है. उसका मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है. इससे भी डेटा निकाला जाएगा.
आरोपी सेना के अधिकारियों और मिसाइलों की जानकारी भेजता था पाकिस्तान
महेंद्र प्रसाद कथित तौर पर मिसाइल और हथियारों के परीक्षण के लिए फायरिंग रेंज में आने वाले डीआरडीओ वैज्ञानिकों और भारतीय सेना के अधिकारियों की गतिविधियों के बारे में गोपनीय जानकारी पाकिस्तान भेजता था.
सीजेएम कोर्ट में आरोपी को किया जाएगा पेश
पुलिस की स्पेशल सेल बुधवार (13 अगस्त) को जासूस महेंद्र प्रसाद को जयपुर की सीजेएम कोर्ट में पेश कर सकती है. इंटेलिजेंस सीआईडी कोर्ट से इसकी रिमांड मांग सकती है. रिमांड पर लेकर गहराई से पूछताछ करने की कोशिश करेगी. यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि इसके साथ जासूसी के काम में कुछ और लोग भी शामिल थे या नहीं. गिरफ्तार किया गया महेंद्र प्रसाद उत्तराखंड का रहने वाला है.
#WATCH | Jaisalmer, Rajasthan | The detained DRDO guest house manager, Mahendra Prasad, has been sent to Jaipur for interrogation under police supervision on Wednesday. He will be interrogated at the CIC in Jaipur. (06/08) pic.twitter.com/u3qmuhECn6
— ANI (@ANI) August 6, 2025


