दिल्ली हाई कोर्ट के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट को भी शुक्रवार (12 सितंबर, 2025) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिससे दोनों उच्च न्यायालयों में हड़कंप मच गया. पुलिस को धमकी भरा मेल मिलने के बाद हाई कोर्ट परिसर को खाली कराने का आदेश दिया गया है.
दिल्ली हाई कोर्ट को धमकी भरा मेल आया था. इस मेल में लिखा था, ‘पवित्र शुक्रवार विस्फोटों के लिए पाकिस्तान-तमिलनाडु की मिलीभगत, जज रूम में तीन बम रखे हुए हैं, दोपहर दो बजे तक खाली कर दें.’
धमकी के बाद खाली करा लिया गया हाई कोर्ट
इस धमकी के बाद आनन-फानन में परिसर को खाली कराया गया और जजों के साथ-साथ वकीलों को भी बाहर निकाला गया. पुलिस ने सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू करते हुए सभी जजों को कक्षों से बाहर निकाला और स्टाफ के साथ वहां मौजूद अन्य लोगों को भी बाहर निकालने का आदेश दिया. हालांकि दिल्ली पुलिस ने धमकी भरे मेल को हॉक्स करार दिया है. नई दिल्ली के डीसीपी ने कहा कि ये हॉक्स कॉल है.
बॉम्बे HC को मिला धमकी भरा मेल
इस घटना के कुछ ही देर बाद बॉम्बे हाई कोर्ट को भी धमकी भरा मेल आया. जिसके बाद परिसर में बम निरोधक दस्ते और मुंबई पुलिस की यूनिट तैनात कर दी गईं. परिसर में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और पुलिस ने आसपास के इलाकों भी सील कर लिया है.
फर्जी थी बॉम्बे HC को मिला धमकी वाला मेल: पुलिस
मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये एक hoax कॉल है, लेकिन हम किसी भी प्रकार की धमकी भरा ईमेल या कॉल आता है तो उसे गंभीरता से लेकर प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई करते हैं. हमने बॉम्बे हाई कोर्ट के बाहर और अंदर जांच पड़ताल किया, लेकिन कुछ भी संदिग्ध अभी बरामद नहीं हुआ. लोगों से मेरी विनती है आप लोग घबराएं नहीं, चिंता मत करिए, मुंबई पुलिस हमेशा अलर्ट है और सभी के लिए मौजूद है.
यह भी पढ़ें- 53 दिन बाद अचानक पहली बार सबके सामने आए पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, देखकर चौंके सब


