DS NEWS | The News Times India | Breaking News
सैम पित्रोदा के पाकिस्तान वाले बयान पर भड़की बीजेपी, कहा- ‘ये देश के सैनिकों का अपमान’
India

सैम पित्रोदा के पाकिस्तान वाले बयान पर भड़की बीजेपी, कहा- ‘ये देश के सैनिकों का अपमान’

Advertisements


भारतीय जनता पार्टी ने सैम पित्रोदा की एक टिप्पणी को लेकर शुक्रवार (19 सितंबर, 2025) को प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस और गांधी परिवार पर निशाना साधा और इसे सशस्त्र बलों का अपमान बताया. दरअसल सैम पित्रोदा ने अपने एक कथन में कहा, ‘पाकिस्तान घर जैसा लगता है.’

भाजपा नेता प्रदीप भंडारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसे ‘राष्ट्र-विरोधी’ बताया और आरोप लगाया कि पित्रोदा ने सोनिया और राहुल गांधी के इशारे पर ऐसा कहा है. उन्होंने कहा, ‘क्या कोई देशभक्त कभी कह सकता है कि आतंकी देश पाकिस्तान उनके लिए घर जैसा है? लेकिन राहुल गांधी के एक करीबी सहयोगी, जो गांधी परिवार की रणनीति तय करते हैं, जिनका गांधी परिवार के साथ 30 साल पुराना रिश्ता है, कहते हैं कि उन्हें पाकिस्तान घर जैसा लगता है.’

‘सैनिकों और 140 करोड़ भारतीयों का अपमान’

आरोप लगाते हुए भाजपा नेता ने कहा, ‘मुझे लगता है कि कांग्रेस नेतृत्व सैम पित्रोदा से यह कहलवा रहा है. यह हमारे सैनिकों और 140 करोड़ भारतीयों का अपमान है. अगर यह बयान राष्ट्र-विरोधी नहीं है तो क्या है? आईएसआई एजेंट शाहिद अफरीदी ने कुछ दिन पहले राहुल गांधी को अपना आदर्श बताया था और अब राहुल के करीबी सहयोगी का कहना है कि पाकिस्तान उनके लिए घर जैसा है.’ 

प्रदीप भंडारी ने कहा, ‘कुछ समय पहले, राहुल गांधी ने कहा था कि वह भारतीय राज्य से लड़ना चाहते हैं. वे पाकिस्तान को अपना घर कहते हैं और भारत की संप्रभुता का अपमान करते हैं.’

सैम पित्रोदा ने पाकिस्तान को लेकर कही ये बात

सैम पित्रोदा ने एक इंटरव्यू के दौरान पड़ोसी देश के साथ भारत के संबंधों को लेकर जोर देते हुए कहा कि भारत को अपने पड़ोसियों को प्राथमिकता देनी चाहिए. साथ ही हिंसा और आतंकवाद जैसी चुनौतियों के बावजूद उन्हें समर्थन और सहयोग देना चाहिए. मेरे हिसाब से विदेश नीति से पहले पड़ोस पर ध्यान देना चाहिए.’

उन्होंने आगे कहा, ‘क्या हम वाकई अपने पड़ोसियों के साथ संबंधों में सुधार ला सकते हैं? वे सभी छोटे देश हैं और उन्हें मदद की जरूरत है. वे सभी कठिन दौर से गुजर रहे हैं और हमें लड़ने की कोई जरूरत नहीं है. जाहिर है कि हिंसा और आतंकवाद की समस्या है, ये सब तो है, लेकिन आखिरकार उस पड़ोस में एक ही जीन पूल है. मैं पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल गया हूं. मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं किसी विदेशी देश में हूं.’

ये भी पढ़ें:- राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ आरोप के बाद कांग्रेस का मोर्चा तेज, प्रियंका गांधी ने चलाया ‘हस्ताक्षर अभियान’



Source link

Related posts

संविधान से ‘समाजवाद’ और ‘धर्मनिरपेक्षता’ शब्द हटाने पर क्या है केंद्र का रुख? मोदी सरकार के मंत

DS NEWS

‘दिल्ली के घरों के अंदर की हवा भी बाहर जितनी ही हानिकारक’, रिपोर्ट में हैरान करने वाला खुलासा

DS NEWS

वीर बाल दिवस कार्यक्रम में PM मोदी बोले- ‘साहिबजादे मुगलों के सामने नहीं झुके’

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy