DS NEWS | The News Times India | Breaking News
‘मोदी सरकार ने किया आस्था से खिलवाड़’, राहुल गांधी ने छठ के लिए 12,000 स्पेशल ट्रेन चलाने को बत
India

‘मोदी सरकार ने किया आस्था से खिलवाड़’, राहुल गांधी ने छठ के लिए 12,000 स्पेशल ट्रेन चलाने को बत

Advertisements



कांग्रेस पार्टी ने शनिवार (25 अक्टूबर, 2025) को पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर बिहार और राज्य के लोगों की आस्था के साथ खिलावड़ करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने त्योहारों के दौरान 12,000 विशेष रेलगाड़ियां चलाने के नाम पर झूठ बोला है और बिहार और राज्य के लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से सवाल किया कि 12,000 विशेष ट्रेन कहां हैं? दरअसल, रेल मंत्रालय ने एक अक्टूबर से 30 नवंबर, 2025 तक निर्धारित 12,011 रेल यात्राओं (रेलगाड़ियों के फेरों) की सूची पिछले दिनों जारी की थी. इसमें बताया गया था कि त्योहारों के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए देश के विभिन्न स्थानों से प्रतिदिन औसतन 196 विशेष रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं. अब तक एक दिन में संचालित विशेष रेलगाड़ियों की सबसे अधिक संख्या 18 अक्टूबर को लगभग 280 थी, जबकि सबसे कम आठ अक्टूबर को लगभग 166 थी.

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर किया वीडियो पोस्ट

राहुल गांधी ने कुछ रेलगाड़ियों में यात्रियों की भीड़ से जुड़े वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘त्योहारों का महीना है- दिवाली, भाईदूज, छठ. बिहार में इन त्योहारों का मतलब सिर्फ आस्था नहीं, घर लौटने की लालसा है. मिट्टी की खुशबू, परिवार का स्नेह, गांव का अपनापन. लेकिन यह लालसा अब एक संघर्ष बन चुकी है.’

उन्होंने कहा, ‘बिहार जाने वाली ट्रेनें ठसाठस भरी हैं, टिकट मिलना असंभव है और सफर अमानवीय हो गया है. कई ट्रेनों में क्षमता से 200 प्रतिशत तक यात्री सवार हैं. लोग (यात्री) दरवाजों और छतों तक पर लटककर सफर कर रहे हैं.’

राहुल गांधी ने बिहार में रोजगार को उठाया मुद्दा

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘फेल डबल इंजन सरकार’ के दावे खोखले हैं. कांग्रेस नेता ने सवाल किया, ‘कहां हैं 12,000 स्पेशल ट्रेनें? क्यों हालात हर साल और बदतर ही होते जाते हैं. क्यों बिहार के लोग हर साल ऐसे अपमानजनक हालात में घर लौटने को मजबूर हैं?’

राहुल गांधी ने कहा कि अगर राज्य में रोजगार और सम्मानजनक जीवन मिलता, तो उन्हें हजारों किलोमीटर दूर भटकना नहीं पड़ता. उन्होंने दावा किया, ‘ये सिर्फ मजबूर यात्री नहीं, राजग की धोखेबाज नीतियों और नियत का जीता-जागता सबूत हैं. यात्रा सुरक्षित और सम्मानजनक हो यह अधिकार है, कोई एहसान नहीं.’

PM मोदी के साथ नीतीश कुमार राज्य की जनता के साथ कर रहे विश्वासघात- अखिलेश

राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘छठ लोक आस्था का सबसे बड़ा पर्व है. यह पर्व बिहार और बिहारवासियों के लिए बेहद खास होता है. उस वक्त यह सुनकर बहुत राहत हुई, जब प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री ने घोषणा की कि 12,000 ट्रेनों के माध्यम से लोगों को उनके घर तक पहुंचाया जाएगा, लेकिन सिर्फ 1,500 ट्रेनें चलाई गईं.’

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने चुनाव के समय, वोट लेने के लिए यह झूठ बोला और लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया. उन्होंने कहा, ‘यह कोई पहला मामला नहीं है. (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी बिहार और राज्य की जनता के साथ कई बार विश्वासघात कर चुके हैं. यही काम प्रधानमंत्री मोदी के साथी नीतीश कुमार भी कर रहे हैं.’

यह भी पढ़ेंः ‘लालू-राबड़ी ने बिहार को जंगलराज बनाया, नीतीश कुमार ने दिलाई मुक्ति’, RJD पर बरसे अमित शाह





Source link

Related posts

दिल्ली ब्लास्ट के बाद एक्शन में सरकार, PM मोदी ने की CCS की बैठक, मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि

DS NEWS

उपराष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद जगदीप धनखड़ को कब खाली करने होगा सरकारी आवास? सामने आई ये जानकारी

DS NEWS

‘आधार कार्ड नहीं हो सकता नागरिकता का प्रमाण’, SIR पर सुनवाई में बोला सुप्रीम कोर्ट

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy