DS NEWS | The News Times India | Breaking News
संसद के मानसून सत्र में बढ़ेगी केंद्र सरकार की टेंशन, जयराम रमेश ने क्यों कहा- समझौता नहीं करें
India

संसद के मानसून सत्र में बढ़ेगी केंद्र सरकार की टेंशन, जयराम रमेश ने क्यों कहा- समझौता नहीं करें

Advertisements


कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शुक्रवार (18 जुलाई, 2025) को कहा कि 21 जुलाई से आरंभ हो रहे संसद के मानसून सत्र के दौरान पहलगाम आतंकी हमले के हमलावरों के अब तक न्याय के जद से बाहर रहने, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर कुछ अधिकारियों के खुलासे, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता संबंधी दावे और चीन के विषय पर कम से कम दो दिनों की चर्चा होनी चाहिए और इस मांग को लेकर कोई समझौता नहीं हो सकता.

जयराम रमेश ने पीटीआई-भाषा को दिए साक्षात्कार में यह भी कहा, “विपक्ष यह मांग भी करेगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में आकर इन विषयों पर जवाब दें. संसद में गतिरोध टालना और कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी विपक्ष नहीं, सरकार की है.”

21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा मानसून सत्र

उल्लेखनीय है कि संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से आरंभ हो रहा है और 21 अगस्त तक कुल 21 बैठकें प्रस्तावित हैं. इस पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ‘‘हमारी दो मुख्य मांगें है. यह सिर्फ कांग्रेस की मांग नहीं है, बल्कि इंडिया गठबंधन इससे सहमत है. जिन मुद्दों को उठाने की बात हम कर रहे हैं, उनसे पीछे नहीं हटा जा सकता और कोई समझौता नहीं हो सकता.’’

उन्होंने कहा, ‘‘पहलगाम आतंकी हमले के हमलावर आज भी न्याय के कटघरे में नहीं लाए गए हैं. ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में तीन वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों ने कुछ खुलासे किए हैं. इसमें क्या हकीकत है, सरकार इस पर क्या कहना चाहती है, उसका रवैया क्या है? चीन का मुद्दा भी है, ट्रंप के दावे से जुड़ा विषय भी है.’’

जयराम रमेश ने अटल बिहारी वाजपेयी का दिया हवाला

कांग्रेस नेता ने सवाल उठाते हुए कहा, “कारगिल युद्ध के बाद अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने कारगिल समीक्षा समिति का गठन किया था, जिस पर संसद में चर्चा हुई थी. क्या पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में ऐसा ही विश्लेषण किया जाएगा?”

बिहार में विशेष मतदाता पुनरीक्षण का मुद्दा भी महत्वपूर्ण- रमेश

रमेश के अनुसार, देश की विदेश नीति और सुरक्षा के मुद्दे के अलावा दूसरा महत्वपूर्ण मुद्दा बिहार में जारी मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का विषय भी है, जो एक तरह से लोकतंत्र की हत्या है. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में वोटबंदी के माध्यम से लाखों दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं.

रमेश ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर, 2016 को नोटबंदी की घोषणा की थी, अब बिहार में वोटबंदी की जा रही है.’’ उन्होंने दावा किया कि ‘सर’ (SIR) के इशारे पर निर्वाचन आयोग लोकतंत्र पर तोप चला रहा है और आयोग के कंधे पर तोप रखकर चलाई जा रही है. इस पर चर्चा होनी चाहिए. इस विषय पर सभी दल चिंतित हैं.”

मानसून सत्र में उठेगा जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का मुद्दा

कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया, ‘‘SIR का मकसद लोगों के मताधिकार छीनना है. यह हम नहीं कह रहे हैं. यह पूर्व चुनाव आयुक्त अशोक लवासा और पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने कहा है. यह षड्यंत्र है. यह जानबूझकर किया जा रहा है. यह हमारे प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की सुनियोजित रणनीति है. वहीं, संसद के मानसून सत्र में जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किए जाने का मुद्दा भी उठेगा.”

उन्होंने कहा, ‘‘राजनीतिक इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ है कि किसी पूर्ण राज्य को केंद्रशासित प्रदेश बना दिया जाए. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को खत लिखा है और मांग की है कि इसी सत्र में जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने और लद्दाख को छठी अनुसूची में शामिल करने के लिए विधेयक लाया जाए. कांग्रेस इसका समर्थन करेगी.’’

इंडिया गठबंधन की एकता पर बोले जयराम रमेश

रमेश ने शनिवार (19 जुलाई) की शाम होने वाली इंडिया गठबंधन की ऑनलाइन बैठक का हवाला देते हुए कहा कि यह गठबंधन एकजुट है. बैठक में राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता शामिल होंगे और आने वाले दिनों में दिल्ली में वे भी मिलेंगे.

विपक्षी गठबंधन की एकजुटता पर BJP की ओर से सवाल किए जाने को लेकर रमेश ने कहा, ‘‘नड्डा साहब के बाद अब तक भाजपा का अध्यक्ष नियुक्त क्यों नहीं हुआ है. हर विषय पर प्रवचन देने वाले भाजपा के एक सांसद ने कहा है कि अगर प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व नहीं हो तो भाजपा को 150 सीटें नहीं मिलेंगी. भाजपा में क्या हो रहा है? भाजपा और आरएसएस के बीच क्या हो रहा है? उस पर भाजपा के लोगों को चिंतित होने की जरूरत है.’’

उन्होंने आगे यह भी कहा, ‘‘भाजपा और आरएसएस में क्या तनाव है? ‘नंबर एक’ और ‘नवंबर दो’ में क्या तनाव है, ‘नंबर दो’ और ‘नंबर तीन’ में क्या तनाव है? इस पर आप (भाजपा) चिंता करिए. इंडिया गठबंधन एकजुट है.’’

यह भी पढ़ेंः तेलंगाना में मुस्लिम आरक्षण के खिलाफ बीजेपी का कड़ा रुख, कहा- ‘संविधान इसकी इजाजत नहीं देता..’



Source link

Related posts

‘हिंदुस्तान में इलेक्शन चोरी किए जा रहे हैं’, राहुल गांधी ने उठाए सवाल तो भड़क गए धर्मेंद्र

DS NEWS

ट्रंप के टैरिफ बम फोड़ने सामने आया शशि थरूर का बयान, कहा-‘ये देश को बर्बाद करने वाली बात’

DS NEWS

आंध्र प्रदेश में 3200 करोड़ का शराब घोटाला, YSRCP के सांसद मिधुन रेड्डी गिरफ्तार

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy