DS NEWS | The News Times India | Breaking News
ऑस्ट्रेलिया में पार्किंग विवाद के बाद भारतीय छात्र पर नस्लीय हमला, घेरकर पीटा, कहा- भागो इंडियन
India

ऑस्ट्रेलिया में पार्किंग विवाद के बाद भारतीय छात्र पर नस्लीय हमला, घेरकर पीटा, कहा- भागो इंडियन

Advertisements


ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर में एक 23 वर्षीय भारतीय छात्र चरनप्रीत सिंह पर नस्लीय हमले का मामला सामने आया है. यह हमला कथित तौर पर शनिवार, 19 जुलाई की रात लगभग 9:22 बजे उस समय हुआ, जब वे अपनी पत्नी के साथ शहर की लाइट डिस्प्ले देखने निकले थे. दोनों जैसे ही अपनी कार पार्क कर रहे थे, तभी पांच लोगों के एक गिरोह ने उन्हें घेर लिया और बेरहमी से हमला कर दिया.

इंडिया टूडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावरों ने एक अन्य गाड़ी से उतरकर अचानक हमला किया. हमलावरों के हाथ में नुकीली चीजें थीं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ दिख रहा है कि हमलावर नस्लीय अपशब्द चिल्लाते हुए चरनप्रीत पर लात-घूंसे बरसा रहे हैं. हमले के बाद चरनप्रीत सड़क पर बेहोश हो गए. उन्हें सिर में गंभीर चोटें आई हैं और चेहरे की कई हड्डियां टूट गई हैं. उन्होंने एडिलेड के एक अस्पताल में भर्ती होने के बाद 9News को बताया कि यह घटना पहले पार्किंग विवाद जैसी लगी, लेकिन जल्द ही यह एक खुला नस्लीय हमला बन गया.

पुलिस ने एक हमलावर को किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में 20 वर्षीय एक हमलावर को एन्फील्ड इलाके से गिरफ्तार किया है. बाकी आरोपी अभी फरार हैं. पुलिस ने आम लोगों से मदद की अपील की है और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के बीच भारी आक्रोश

इस हमले के बाद ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के बीच भारी आक्रोश फैल गया है. सोशल मीडिया पर चरनप्रीत के समर्थन में लोग सामने आए हैं और अंतरराष्ट्रीय छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग कर रहे हैं.

दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के मुख्यमंत्री ने क्या कहा?

दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के मुख्यमंत्री पीटर मलीनॉस्कस ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “नस्लीय हमले का कोई भी प्रमाण हमारे राज्य में अस्वीकार्य है और यह हमारी समाज की सोच के बिल्कुल विपरीत है.”

ये भी पढ़ें-

भारत का बड़ा फैसला, 5 साल बाद चीन के नागरिकों को वीजा देने जा रही सरकार, जानें कब शुरू होगी प्रक्रिया



Source link

Related posts

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर राहुल गांधी ने कोई रिएक्शन क्यों नहीं दिया? सीनियर पत्रकार ने बता दी

DS NEWS

मालदीव में मुइज्जू ने गर्मजोशी के साथ किया पीएम मोदी का स्वागत! भारत माता की जय के गूंजे नारे

DS NEWS

आंध्र प्रदेश में 3200 करोड़ का शराब घोटाला, YSRCP के सांसद मिधुन रेड्डी गिरफ्तार

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy