DS NEWS | The News Times India | Breaking News
ममता बनर्जी पर फर्जी खबर फैलाने का आरोप! भाजपा सांसद सौमेंदु अधिकारी ने दर्ज कराई शिकायत
India

ममता बनर्जी पर फर्जी खबर फैलाने का आरोप! भाजपा सांसद सौमेंदु अधिकारी ने दर्ज कराई शिकायत

Advertisements


भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद और शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी ने दिल्ली पुलिस में एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सोशल मीडिया के माध्यम से झूठी और सांप्रदायिक रूप से भड़काऊ जानकारी फैलाने का गंभीर आरोप लगाया गया है.

यह विवाद तब शुरू हुआ जब ममता बनर्जी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक बंगाली प्रवासी महिला और उसके बच्चे को दिल्ली पुलिस की तरफ से कथित रूप से पीटे जाने का दावा किया गया. मुख्यमंत्री ने इस घटना को बंगाली समुदाय और खासकर प्रवासी मजदूरों के खिलाफ हिंसा और भेदभाव के रूप में चित्रित किया.

सौमेंदु अधिकारी का आरोप जनता को गुमराह करने की साजिश
कांथी से लोकसभा सांसद सौमेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने जानबूझकर ऐसा वीडियो साझा किया जो झूठा और भड़काऊ है. उनका कहना है कि यह दिल्ली पुलिस की छवि खराब करने, जनता को गुमराह करने और सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने की एक सोची-समझी साजिश है. उन्होंने शिकायत में लिखा, “यह वीडियो भारत के संवैधानिक ढांचे और सामाजिक सौहार्द को कमजोर करने का प्रयास है. ममता बनर्जी जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति से इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना हरकत अत्यंत निंदनीय है.”

दिल्ली पुलिस का खंडन वीडियो निराधार और मनगढ़ंत है
सोमवार को दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अभिषेक धनिया ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की पूरी कहानी निराधार है. उन्होंने बताया कि संबंधित महिला संजानु परवीन ने यह कबूल किया है कि उसने यह वीडियो अपने रिश्तेदार के कहने पर बनाया, जो पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक राजनीतिक कार्यकर्ता है.

दिल्ली पुलिस ने CCTV फुटेज, स्थानीय खुफिया जानकारी और टेक्निकल साक्ष्यों के आधार पर दावा किया कि आरोप झूठे हैं. महिला ने कथित रूप से बताया कि उसे किसी सुनसान जगह ले जाकर पीटा गया और 25,000 रुपये की जबरन वसूली की गई, लेकिन इन दावों का कोई सबूत नहीं मिला.

ममता बनर्जी का जवाब- ‘मैंने पहले ही आगाह किया था’
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली पुलिस की सफाई पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. बीरभूम ज़िले के एक सरकारी कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा, “मैंने पहले ही कहा था कि मां और बच्चे को डराया जाएगा. रिकॉर्ड चेक कर लीजिए. अब वही हो रहा है. हम उन्हें वापस लाकर सच साबित करेंगे.” उन्होंने बार-बार इस बात पर जोर दिया कि बंगाली प्रवासी मज़दूरों के साथ अन्य राज्यों में भेदभाव हो रहा है और यह वीडियो उसी की एक कड़ी है.

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi On Operation Sindoor: ‘भारत ऐसे प्रधानमंत्री को बर्दाश्त नहीं कर सकता, जिसमें…’, ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में फायर हुए राहुल गांधी



Source link

Related posts

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में 16 तो राज्यसभा में 9 घंटे होगी बहस, मणिपुर बजट का भी उठेगा मुद्दा

DS NEWS

‘मेरा हृदय बहुत तकलीफ से भर गया था’, वाराणसी में पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र कर बोले PM मोदी

DS NEWS

राज्यसभा में पेश ही नहीं हुआ था जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव, सूत्रों का बड़ा दावा

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy