DS NEWS | The News Times India | Breaking News
‘सिग्नल किया जंप’, रेलवे ने बताया कैसे मालगाड़ी से भिड़ी ट्रेन, बिलासपुर हादसे में 11 की मौत
India

‘सिग्नल किया जंप’, रेलवे ने बताया कैसे मालगाड़ी से भिड़ी ट्रेन, बिलासपुर हादसे में 11 की मौत

Advertisements



छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार (4 नवंबर) को हुए रेल हादसे में अभी तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा हो चुकी है. घायल हुए 20 लोगों को 50-50 हजार रुपए मुआवजे के तौर पर मिले हैं. भारतीय रेलवे ने इस दुर्घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए हादसे का कारण बताया है.

रेलवे ने हादसे को लेकर अहम जानकारी साझा की है. रेलवे ने बिलासपुर हादसे का कारण बताते हुए कहा, शुरुआती आंकलन के मुताबिक डीईएमयू (डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन खतरे की स्थिति में सिग्नल पार कर लिया, इसी वजह से हादसा हो गया.दरअसल कोरबा पैसेंजर ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई थी. टक्कर इतनी भयानक थी कि मेमू ट्रेन का पहला डिब्बा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और अन्य डिब्बों में अफरा-तफरी मच गई.

रेलवे ट्रैक को ठीक करने का चल रहा काम

हादसे के बाद ट्रेन के डिब्बे के परखच्चे उड़ गए थे. एक्सीडेंट के बाद डिब्बे के कई हिस्से रेलवे ट्रैक पर बिखरे हुए थे, लेकिन रेस्क्यू टीम के पहुंचने के बाद ट्रैक को साफ करने का काम तेजी से शुरू हो गया. इसकी वजह से कई ट्रेने भी प्रभावित हुईं.

हादसे में प्रभावित लोगों की मदद के लिए जारी हुआ इमरजेंसी नंबर

रेलवे ने कहा है कि हादसे से प्रभावित हुए लोगों की पूरी मदद की जा रही है. रेलवे बोर्ड ने कहा, रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) के स्तर पर घटना की पूरी जांच की जाएगी, जिससे सटीक कारण का पता लगाया जा सके.

यात्रियों और उनके परिवारों की मदद के लिए अलग-अलग इमरजेंसी नंबर भी जारी किए गए हैं –

  • बिलासपुर – 7777857335, 7869953330
  • चांपा – 8085956528
  • रायगढ़ – 9752485600
  • पेंड्रा रोड – 8294730162
  • कोरबा – 7869953330
  • उसलापुर – 7777857338

रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द

बिलासपुर में हुए हादसे के बाद रेलवे ने कुछ ट्रेनें रद्द कर दी है. गाड़ी संख्या 68732, बिलासपुर-कोरबा मेमू लोकल ट्रेन रद्द कर दी गई है. गाड़ी संख्या 68731, कोरबा-बिलासपुर मेमू लोकल को भी रद्द कर दिया गया है. वहीं बिलासपुर-रायपुर मेमू लोकल, गाड़ी संख्या 68719 भी कैंसिल हो गई है.



Source link

Related posts

‘हमारी सरकार किसी अपराधी को नहीं छोड़ेगी…’, अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर बोले चिराग पासवान

DS NEWS

‘एक दिन ताजमहल और लाल किले पर भी कर देंगे दावा’, वक्फ बोर्ड पर क्यों भड़का हाई कोर्ट?

DS NEWS

‘ग्रीन’ दिवाली से पहले ही दिल्ली की हवा हुई ‘जहरीली’, AQI पहुंचा 400 पार, GRAP-2 लागू

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy