DS NEWS | The News Times India | Breaking News
क्या तेजस्वी के पास है फर्जी वोटर आईडी कार्ड? चुनाव आयोग ने शुरू की जांच, RJD नेता की बढ़ सकती
India

क्या तेजस्वी के पास है फर्जी वोटर आईडी कार्ड? चुनाव आयोग ने शुरू की जांच, RJD नेता की बढ़ सकती

Advertisements


बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ सकती है क्योंकि चुनाव आयोग ने उनके दावे की पड़ताल शुरू कर दी है. तेजस्वी यादव ने दावा किया कि उनके पास जो वोटर आईडी कार्ड है और उसका जो नंबर है वह चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए ड्राफ्ट मतदाता सूची में नहीं है.

तेजस्वी यादव का नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में मौजूद

केंद्रीय चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव के आरोपों को तथ्यों के साथ खारिज करते हुए कहा कि उनका नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में मौजूद है. तेजस्वी यादव जिस वोटर आईडी कार्ड और उसके नंबर की बात कर रहे हैं वह कहीं अस्तित्व में ही नहीं है. ऐसा हो सकता है कि वह फर्जी तरीके से बनाया गया हो इस वजह से अब इस मामले की जांच शुरू हो चुकी है.

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया कि उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है. तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने गणना प्रपत्र भरा था और मतदाता सूची में अपना नाम चेक किया, लेकिन नाम नहीं मिला. इस दौरान तेजस्वी यादव ने अपना वोटर आईडी कार्ड और उसका नंबर भी बताया.

तेजस्वी के EPIC नंबर की जांच में जुटा चुनाव आयोग

चुनाव आयोग ने उनके दावे को खारिज कर दिया और साफ किया कि तेजस्वी यादव का नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में मौजूद है. आयोग के मुताबिक 2020 विधानसभा चुनाव में तेजस्वी ने EPIC नंबर RAB0456228 अपने हलफनामे में दर्ज कराई थी. यही संख्या 1 अगस्त को जारी ड्राफ्ट मतदाता सूची में दर्ज है. जबकि दूसरी EPIC संख्या RAB2916120 अस्तित्वहीन पाई गई और अब तक उसके आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं मिले हैं.

चुनाव आयोग के कहा, “तेजस्वी यादव ने 2020 में जो EPIC संख्या दी थी वही वर्तमान ड्राफ्ट लिस्ट में मौजूद है. दूसरी EPIC संख्या का कोई रिकॉर्ड नहीं है और इसकी वैधता की जांच जारी है. संभावना है कि यह कार्ड कभी आधिकारिक रूप से जारी ही नहीं हुआ.” अगर यह फर्जी साबित होता है तो तेजस्वी यादव की कानूनी मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं.

तेजस्वी के सभी आरोप निराधार- चुनाव आयोग

इसके साथ ही चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव के उन आरोपों पर भी जवाब दिया है जिसमें तेजस्वी यादव ने SIR प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे. तेजस्वी को जवाब देते हुए चुनाव आयोग ने कहा, “शुद्ध मतदाता सूची लोकतंत्र की नींव है. SIR (Special Intensive Revision) के तहत दावे और आपत्तियां 1 अगस्त से 1 सितंबर तक ली जाएंगी. तेजस्वी यादव को अपने 47,506 पार्टी के BLA से कहना चाहिए कि अगर नाम गायब है या गलत है तो BLO के पास दावा दर्ज करें. पिछले 24 घंटों में एक भी शिकायत दर्ज नहीं हुई. तेजस्वी के सभी आरोप निराधार हैं.”

ये भी पढ़ें : तेजस्वी यादव के वोटर लिस्ट में नाम न होने के दावे पर बीजेपी बोली- ‘SIR का मकसद ही फर्जी…’



Source link

Related posts

TMC का ‘अस्मिता कार्ड’! शहीद दिवस पर बांग्ला भाषियों के अपमान के आरोपों में बीजेपी को घेरने की

DS NEWS

ट्रंप ने भारत के लिए कहा- डेड इकॉनमी, राहुल गांधी सुनकर हो गए खुश, बोले- ‘फैक्ट है’

DS NEWS

दिल्ली-NCR से लेकर यूपी-बिहार तक भारी बारिश का अलर्ट, जानें आपके राज्य में कल कैसा रहेगा मौसम

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy