DS NEWS | The News Times India | Breaking News
Axis My India: आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी, कैसे बन सकती है महागठबंधन की सरकार? समझें गणित
India

Axis My India: आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी, कैसे बन सकती है महागठबंधन की सरकार? समझें गणित

Advertisements



बिहार में बंपर वोटिंग के साथ दोनों चरणों का विधानसभा चुनाव खत्म हो गया. 11 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद अधिकतर एजेंसियों के एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. इस बीच बुधवार को Axis My India के एग्जिट पोल में बताया गया है कि कैसे बिहार में महागठबंधन की सरकार बन सकती है.

कैसे बन सकती है महागठबंधन की सरकार?

Axis My India के एग्जिट पोल के अनुसार महागठबंधन को 98-118 सीटें मिल सकती है. वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को 0-2 सीटें और अन्य को 1-5 सीटें मिल सकती है. ऐसे में अगर ओवैसी की पार्टी 2 सीट और अन्य 5 उम्मीदवार महागठबंधन को सपोर्ट करते हैं तो बिहार में तेजस्वील यादव मुख्यमंत्री बन सकते हैं. अगर महागठबंधन को 118 सीटें मिलती है और AIMIM के साथ-साथ अन्य उम्मीदवार उसे सपोर्ट करेंगे तो कुल सीटों की संख्या 125 हो जाएगी, जो बहुमत से 3 सीट ज्यादा है.

एआईएमआईएम ने 2020 के विधानसभा चुनाव में अमौर, बहादुरगंज, बायसी, जोकीहाट और कोचाधामन सीटें जीती थी. इन पांचों विधायकों में से अख़्तरुल ईमान को छोड़कर बाकी सभी चार विधायक आरजेडी में शामिल हो गए थे.

बिहार में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी

Axis My India के एग्जिट पोल के अनुसार बिहार में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है. सर्वे में मानें तो आरजेडी को  67-76 सीटें, कांग्रेस को 17-21 सीटें, वीआईपी को 3-5 सीटें, वाम दलों को 10-14 सीटें, आईआईपी को 0-1 सीट, आईएनडी को 0-1 सीट मिल सकती है.

हालांकि एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलता नजर आ रहा है, लेकिन सभी संभावनों पर नजर डालें तो राज्य में महागठबंधन की सरकार भी बन सकती है. इसमें एनडीए को 121- 141 सीटें दी गई है, जिसमें बीजेपी को 50-56, जेडीयू को 56-62, एलजेपी (आर) को 11-16, HAM को 2-3 और आरएलएम को 2-4 सीटें दी गई है.

ये भी पढ़ें : मुंबई और ठाणे में ED की बड़ी कार्रवाई, 85 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में 13 ठिकानों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी



Source link

Related posts

पुलिस के कांग्रेस नेता को घसीटने और थप्पड़ बरसाने का वीडियो देखकर गुस्सा हुए शशि थरूर

DS NEWS

टैरिफ, H-1B वीजा और GST रिफॉर्म… शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे PM मोदी

DS NEWS

मात्र एक गिलास शराब के लिए भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट, संक्रांति के जश्न में पसरा मातम

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy