DS NEWS | The News Times India | Breaking News
10, 5 या 0… बिहार विधानसभा में चुनाव में जन सुराज पार्टी की आएंगी कितनी सीटें? खुद प्रशांत कि
India

10, 5 या 0… बिहार विधानसभा में चुनाव में जन सुराज पार्टी की आएंगी कितनी सीटें? खुद प्रशांत कि

Advertisements


Prashant Kishor on Bihar Election: बिहार में इस साल के आखिरी में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर हर राजनीतिक पार्टी मेहनत कर रही है. चुनावी रणनीतिकार से राजनीति में आए जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बताया है कि उनकी पार्टी को कितनी सीटें आएंगी. 

प्रशांत किशोर ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में कहा कि कोई यह नहीं कह सकता है कि जन सुराज से किसको फायदा होगा या नुकसान. उन्होंने कहा, ‘इस चुनाव में जन सुराज या तो अर्श पर या फिर फर्श पर रहेगी. बिलकुल रिकॉर्ड पर लिख लीजिए  मैं यह स्वीकार करने को तैयार हूं कि ये सारे मेरे प्रयास के बावजूद करोड़ों लोगों की आशा अपेक्षा के बावजूद यह संभव है कि जन सुराज को 10 सीट भी ना मिलें, लेकिन अगर लोगों को बात समझ में आ गई तो जन सुराज को इतनी सीट मिलेंगी कि उसको गिन नहीं पाएंगे.’

हम लो जीरो सीट के लिए भी तैयार: पीके

पीके ने कहा, ‘हम लोग यहां एमएलए या मंत्री बनने नहीं आए हैं. हम लोग यहां राजनीति करने आए हैं. समाज की आवाज बनने आए हैं. बिहार की मिट्टी का कर्ज अदा करने आए हैं. हम लोग सब बिहार में पैदा हुए हैं और इस बात का बहुत दर्द है कि हमारी सारी काबिलियत और हुनर के बावजूद बिहार के लोग देश में सबसे पीछे है. प्रशांत ने कहा कि हम 10 सीट के लिए भी तैयार हैं. उससे कम के लिए भी तैयार हैं और 0 के लिए तैयार हैं.’

भोजपुर में प्रशांत किशोर को लगी चोट

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को शुक्रवार को बिहार के भोजपुर जिले में एक रैली के दौरान दर्द से कराहते हुए देखा गया. पीके के साथ भोजपुरी गायक रितेश पांडे भी मौजूद थे. रितेश भी किशोर की पार्टी में शामिल हो चुके हैं. जैसे ही किशोर कुर्सी पर बैठे, उनके चेहरे पर दर्द साफ नजर आया. माइक संभालते हुए रितेश ने कहा, ‘प्रशांत किशोर जी की तबीयत ठीक नहीं है. उन्हें हल्की चोट लगी है. अब उन्हें यहां से जाना होगा.’

पार्टी के एक नेता ने बताया कि शुरुआती इलाज के बाद वह पटना स्थित अपने आवास लौट गए. उन्होंने कहा कि चोट गंभीर नहीं थी और अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी. किशोर को पसली में चोट आई है. हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि उन्हें यह चोट कैसे लगी.

ये भी पढ़ें: करीबियों के नाम पर प्रॉपर्टी, दुबई की कंपनियों के जरिए हेरफेर… 15 ठिकानों पर ED की रेड के बाद छांगुर बाबा के खुले चौंकाने वाले राज 



Source link

Related posts

30 हजार की रिश्वत ले रहा था AE, CBI ने मारा छापा तो मिला डेढ़ करोड़ से ज्यादा कैश; जानें कैसे ह

DS NEWS

क्या रूस से तेल नहीं खरीदेगा भारत? डोनाल्ड ट्रंप के दावे के बीच सामने आया बड़ा अपडेट

DS NEWS

कैशकांड में फंसे जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy