DS NEWS | The News Times India | Breaking News
महागठबंधन की इस पार्टी ने डुबा दी लुटिया, पिछली बार से आधे पर पहुंची यह पार्टी
India

महागठबंधन की इस पार्टी ने डुबा दी लुटिया, पिछली बार से आधे पर पहुंची यह पार्टी

Advertisements



बिहार विधानसभा चुनाव के फाइनल नतीजे आने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं और गिनती के साथ ही राजनीतिक माहौल पूरी तरह गर्म हो चुका है. दोपहर 12 बजे तक के रूझानों ने साफ कर दिया है कि इस बार मुकाबला एकतरफा होता दिख रहा है.

दोपहर 12 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, एनडीए 191 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जो कि पूर्ण बहुमत से कहीं अधिक है. इसके मुकाबले महागठबंधन मात्र 48 सीटों पर आगे है, जो उनके लिए बेहद निराशाजनक तस्वीर पेश करता है. वोटों की अंतिम गिनती भले बदल सकती है, लेकिन अंतर इतना बड़ा है कि इसका असर फाइनल नतीजों पर भी दिखने की पूरी संभावना है. 

महागठबंधन की बढ़ी चिंता

महागठबंधन के लिए यह रुझान चिंता बढ़ाने वाला है. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन ने बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को उठाकर जोरदार कैंपेन किया था, लेकिन शुरुआती रुझानों से लगता है कि उन्हें अपेक्षित समर्थन नहीं मिल पाया. देखा जाए तो महागठबंधन की इस बार की सीटें 2020 के चुनाव से आधी हैं.

पिछले विधानसभा चुनाव में कैसा था रिजल्ट?

पिछले विधानसभा चुनाव में एनडीए ने बहुमत का जादुई आंकड़ा 122 पार करते हुए कुल 125 सीटें हासिल की थीं. बीजेपी को 74, जदयू को 43, वीआईपी को 4 और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा को 4 सीटों पर जीत मिली थी.

इतनी सीटों पर सिमटा था महागठबंधन

वहीं, महागठबंधन ने पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ा और कुल 110 सीटें जीती थीं. इसमें आरजेडी ने 75, कांग्रेस ने 19, सीपीआई-माले ने 12, जबकि सीपीआई और सीपीएम ने 2-2 सीटें जीती थीं.

इनके अलावा असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने 5 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की थी, जबकि बसपा 1 सीट पर जीत हासिल कर पाई थी. चिराग पासवान की लोजपा, जिसने पिछली बार एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ा था, सिर्फ एक सीट जीतने में सफल रही थी.

ये भी पढ़ें-

Bihar And Bypolls Election Results: बिहार विधानसभा की 243 और उपचुनाव की 8 सीटों में किस पार्टी को कितनी सीटें मिली? पढ़िए पूरा रिजल्ट

 



Source link

Related posts

‘ओडिशा को 10 साल पीछे धकेला’, मोहन मांझी सरकार ने कैंसिल किया भुवनेश्वर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का

DS NEWS

सोनिया गांधी के वोटर लिस्ट मामले कोर्ट से बड़ी राहत, आपराधिक शिकायत दर्ज करने की मांग वाली याचिक

DS NEWS

West Bengal: तेज रफ्तार है जानलेवा! शख्स ने कार से स्वयंसेवक को उड़ाया, बैग से मिले नकली नोट

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy