बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हाजीपुर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू यादव, तेजस्वी यादव और कांग्रेस समेत विपक्षी महागठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी ने बिहार को अंधकार के युग में धकेल रखा था, लेकिन NDA सरकार आज तेजी से विकास कार्य कर रही है.
उन्होंने कहा, ‘आरजेडी-कांग्रेस सिर्फ परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं, हम विकास की राजनीति करते हैं. RJD का मतलब है – R से रंगदारी, J से जंगलराज और D से दादागिरी और इसमें ये लोग अपने आप को अच्छा समझते हैं. इसलिए जब आप वोट देने जाएंगे तब लालू राज का गुंडाराज याद करियेगा, तब वोट दीजिएगा.’
बिहार बुद्ध, आर्यभट्ट, महावीर और चाणक्य की भूमि- जेपी नड्डा
बिहार के हाजीपुर में प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ‘बिहार बहुत ही पवित्र और पुण्य भूमि है. ये भगवान महावीर, भगवान बुद्ध, आर्यभट्ट और चाणक्य की भूमि है. नालंदा, वैशाली जैसे विश्वविद्यालयों की पवित्र भूमि है. बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत 10,000 रुपये लगभग 75 लाख बहनों के बैंक खाते में पहुंचे हैं. ये महिला सशक्तिकरण और उनके लिए स्वरोजगार का बहुत बड़ा माध्यम है.’
उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज बिहार और देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. मोदी जी के नेतृत्व में आज देश सुरक्षित है, मजबूत है और तेज गति से आगे बढ़ रहा है. आज भारत की यह ताकत हो गई है कि हमारे ब्रह्मोस की मिसाइल के रेंज में पूरा पाकिस्तान है और एक समय कांग्रेस के राज में गृहमंत्री बोलता था कि हमने विदेशी देशों की वजह से पाकिस्तान पर कोई एक्शन नहीं लिया. पीएम मोदी के राज में यह बदलता भारत है जो पाकिस्तान को उसके घर में घुसके मारता है. पहलगाम आतंकी हमले के समय पीएम मोदी ने बिहार की इसी धरती से कहा था कि पाकिस्तान ने बहुत बड़ी गलती कर दी है और हमने ऑपरेशन सिंदूर करके पाकिस्तान को उसके घर में घुस के मारा.’
लालू यादव के राज में चोरी की गाड़ी सीएम आवास पर मिलती थी- जेपी नड्डा
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ‘दुर्भाग्य की बात है कि 15 साल का लालू यादव का एक ऐसा कालखंड आया, जिसने बिहार को बहुत ही नीचे पहुंचा दिया, जंगलराज पैदा कर दिया. अराजकता फैलाई गई, कानून व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया गया और उसके साथ-साथ यहां उद्योग के नाम पर अपहरण उद्योग प्रारंभ हो गया था. डॉक्टरों का अपहरण, वकीलों का अपहरण, उनपर गोलीबारी होना आम बात थी. व्यापारियों को उठा लिया जाता था और फिर फिरौती मांगी जाती थी. सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात ये है कि इन फिरौतियों के लिए जो बातचीत होती थी, वो भी मुख्यमंत्री निवास में होती थी. लालू राज में हमने ऐसे अपराध के मामले देखे हैं कि अगर गाड़ी चोरी हो जाती थी, तो वह मुख्यमंत्री आवास में पाई जाती थी और मैं इन सब अपराधों का चश्मदीद गवाह रहा हूं.’
लालू यादव के बयान को लेकर तेजस्वी यादव पर कसा तंज
जेपी नड्डा ने कहा, ‘तेजस्वी यादव आज पलायन की बात करते हैं. लेकिन ये भूल जाते हैं कि इनके पिताजी में कहा था कि हमारा बिहारी अंगोछा पहनकर जाता है और टाई सूट पहनकर लौटता है. शर्म आनी चाहिए तेजस्वी को, क्योंकि इनके परिवार के चलते ही बिहारी लोगों को पलायन करना पड़ता था. अगर हम आर्थिक जगत की बात करें, तो आज दुनिया का कोई भी ऐसा इकोनॉमिक फोरम नहीं है, जिसने भारत की अर्थव्यवस्था की तारीफ न की हो. आज दुनिया की सभी बड़ी एजेंसियां कह रही हैं कि भारत तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है.’
यह भी पढे़ंः ‘ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ अभियान नहीं, साहस और संयम का प्रतीक है’, लोंगेवाला में बोले राजनाथ सिंह


