DS NEWS | The News Times India | Breaking News
प्रशांत किशोर ने बिहार के मुसलमानों को कुरान की कौन सी आयत याद दिलाई? बोले- अल्लाह का हुक्म…
India

प्रशांत किशोर ने बिहार के मुसलमानों को कुरान की कौन सी आयत याद दिलाई? बोले- अल्लाह का हुक्म…

Advertisements



बिहार में चुनावी बिगुल बज चुका है. तारीखों के ऐलान के बाद से सभी सियासी पार्टियों ने अपना चुनावी प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है. प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज पहली बार विधानसभा चुनाव में उतरी है. सियासी हलकों में प्रशांत किशोर की एंट्री ने खलबली मचा दी है, क्योंकि वो युवाओं में काफी लोकप्रिय बताए जा रहे हैं.

एक पॉडकास्ट में चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि मैं मुसलमानों को डंके की चोट पर कहता हूं कि आपको वोट आरजेडी को देना है तो दो, प्रशांत किशोर की बात मानो या मानो, लेकिन जो बात आपके पैंगबर साहब ने बताई है, जो बात इस्लाम में कही गई है, सियासी मामलों के बारे में.. कम से कम उस पर तो गौर फरमाइए.

कुरान का हवाला देते हुए क्या बोले प्रशांत किशोर ?
कुरान का हवाला देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि पैंगबर साहब ने कहा है कि जिस कौम को अपने रहनुमाओं की समझ ना हो, उसके ऊपर जालिम हुक्मरानों को मुसल्लत (थोपना, थोप) दिया जाता है. अब अगर मुसलमान कह रहे हैं कि आज के हुक्मरान जालिम हैं तो फिर पैंगबर साहब की बात पर गौर करो, जिसमें उन्होंने कहा है कि जालिम हुक्मरां आप पर तब मुसल्लत किए जाएंगे, जब आप गलत रहनुमाओं को चुनेंगे. जब आप खुद कहते हैं कि रहनुमा जालिम हैं तो इसका मतलब ये हुआ कि आपने अपना चुनाव खुद गलत किया.

‘बीजेपी के डर से लालटेन को वोट कर रहे’
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि कुरान की शुरुआत का पहला शब्द है इकरा. जिसके मायने हैं पढ़ो और ज्ञान अर्जित करो. जिस कौम की सबसे पवित्र किताब की शुरुआत ही इस शब्द से होती है कि पढ़ो, वो कौम आज अपने बच्चों की पढ़ाई की चिंता ही नहीं कर रही. अपने बच्चों की अच्छी परवरिश और उनके साथ इंसाफ. ये अल्लाह का हुक्म है मुसलमानों के लिए, लेकिन आपके बच्चों को जिन्होंने अनपढ़ मजदूर बनाया है, उन बच्चों की फिक्र ना कर बीजेपी के डर से लालटेन को वोट कर रहे हैं. प्रशांत किशोर का कहना है कि बिहार में मुसलमान सिर्फ बीजेपी के डर से राजद को वोट करते हैं, जबकि मुसलमान कहते हैं कि हम अल्लाह के अलावा किसी से नहीं डरते. 

ये भी पढ़ें 

कफ सिरप कांड में 16 बच्चों की मौत के बाद बड़ा एक्शन, श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स का मालिक रंगनाथन गोविंदन गिरफ्तार



Source link

Related posts

बिहार के बाद अब दिल्ली का नंबर, चुनाव आयोग जल्द शुरू करेगा SIR, जानें सीईओ ने क्या कहा

DS NEWS

पहली बार नोएडा से बाहर निकलीं सीमा हैदर, जानें कहां गईं और किससे मिलीं?

DS NEWS

आफत वाली बारिश, यूपी, दिल्ली, बिहार से लेकर राजस्थान तक, कैसा रहेगा मौसम, जानें

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy