DS NEWS | The News Times India | Breaking News
‘ट्रबल इंजन सरकार में बेटियां बेबस, PM मोदी को…’, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने लगाई आरोपों की
India

‘ट्रबल इंजन सरकार में बेटियां बेबस, PM मोदी को…’, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने लगाई आरोपों की

Advertisements


Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

कांग्रेस ने बिहार में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं का हवाला देते हुए गुरुवार (30 अक्टूबर, 2025) को आरोप लगाया कि ‘ट्रबल इंजन’ सरकार में बेटियां बेबस हैं और ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महिलाओं से वोट मांगने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. जयराम रमेश ने दावा किया कि बिहार की जनता बदलाव का मन बना चुकी है और वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को सत्ता से उखाड़ फेंकने वाली है.

पीएम मोदी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में वोट पाने के लिए छठी मैया का अपमान कर रहे हैं. मुजफ्फरपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने दावा किया कि छठ पूजा कांग्रेस और राजद नेताओं के लिए ‘नाटक’ है लेकिन बिहार के लोग इस ‘अपमान’ को वर्षों तक नहीं भूलेंगे और न ही उन्हें माफ करेंगे.

जयराम रमेश ने गिनाए महिलाओं से हुए अपराध
जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री बिहार की धरती से अपनी चुनावी भाषणों में राज्य की महिलाओं से वोट देने की अपील कर रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि बिहार में ‘ट्रबल इंजन’ की सरकार में राज्य की बेटियां पूरी तरह से बेबस हैं. महिलाओं के खिलाफ़ यौन हिंसा सहित अपराध चरम पर हैं.” उन्होंने आगे कहा कि इसका चरम इसी साल मई महीने में देखने को मिला, जब हैवानियत की शिकार 11 वर्षीय दलित बच्ची को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज लाया गया लेकिन आठ घंटे तक उसे अस्पताल में बेड नहीं दिया गया, और उसने एम्बुलेंस में ही दम तोड़ दिया.

उन्होंने दावा किया, ‘‘प्रधानमंत्री आते हैं, अपने चुनावी भाषणों में ढेरों झूठे वादे करते हैं, कुछ पल जनता का मनोरंजन करते हैं और चले जाते हैं. महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकलता और निकलेगा भी कैसे, जब उनकी ही सरकार के मंत्रियों पर जघन्य आरोप लगे हों.’’

मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड का किया जिक्र
कांग्रेस नेता ने कहा कि 2018 में मुजफ्फरपुर में बालिका गृह कांड जैसा जघन्य और मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया था, जहां 34 से अधिक नाबालिग बच्चियों के साथ लंबे समय तक यौन शोषण हुआ. उनका कहना है, ‘‘जांच में उस समय की मंत्री मंजू वर्मा के पति पर आरोप लगे, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफ़ा दिया. फिर भी 2020 में उन्हें टिकट दिया गया और अब उसी क्षेत्र से उनके पुत्र को उम्मीदवार बनाया गया है.”

‘इस बार जनता बदलाव का मन बना चुकी’
इसी महीने बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर में पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के आवास परिसर के पीछे स्थित पोखर से 13 वर्षीय बच्ची की अर्धनग्न लाश मिली तथा शुरुआती जांच से संकेत मिलते हैं कि नाबालिग के साथ यौन हिंसा के बाद उसकी हत्या की गई. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ऐसी अनेक घटनाओं के बाद, क्या बिहार की धरती पर महिलाओं से प्रधानमंत्री को वोट मांगने का कोई नैतिक अधिकार बचता है?’’ रमेश ने दावा किया, ‘‘राज्य की जनता इस बार बदलाव के लिए मन बना चुकी है. इस सरकार को अपने वोट के जरिए उखाड़ फेंकने का संकल्प वह ले चुकी है.’’

ये भी पढ़ें

NCB Busts Drug Syndicate: NCB ने ध्वस्त किया ड्रग्स सिंडिकेट, किंगपिन ‘दानिश चिकना’ और उसकी पत्नी गोवा से गिरफ्तार, कैसे हुआ ये पूरा ऑपरेशन



Source link

Related posts

EXPLAINED: 9 दिन में सोना ₹11,541 और चांदी ₹27,334 सस्ती हुई, क्या अब खरीदने का सही समय?

DS NEWS

पाकिस्तान की पराली उत्तर भारत की हवा में घोल रही जहर, लाहौर-सियालकोट-गुजरांवाला में जल रहे खेत,

DS NEWS

दिल्ली-NCR में आवारा कुत्तों को शेल्टर होम में डालने के मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसल

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy