DS NEWS | The News Times India | Breaking News
आत्महत्या नहीं, मर्डर था! पंचायत मेंबर पत्नी निकली मास्टरमाइंड, पति की हत्या की रची थी साजिश
India

आत्महत्या नहीं, मर्डर था! पंचायत मेंबर पत्नी निकली मास्टरमाइंड, पति की हत्या की रची थी साजिश

Advertisements


बेंगलुरु साउथ जिले के एमके दोड्डी गांव में 23 जून को पूर्व पंचायत अध्यक्ष लोकेश की जहर खाने से मौत की खबर आई थी. लोकेश की लाश उनकी कार के पास कनवा बांध के नजदीक मिली थी और पास ही जहर की एक शीशी पड़ी थी. शुरुआती तौर पर यह मामला आत्महत्या का लग रहा था. पुलिस ने भी ‘अननैचुरल डेथ’ का केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

अगले ही दिन मृतक की पत्नी चंद्रलेखा, जो मकाली गांव की पंचायत मेंबर हैं, ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पति की आत्महत्या की बात दोहराई. उन्होंने कैमरे के सामने आंसू बहाते हुए बताया कि लोकेश कर्ज में डूबा था और तनाव में आकर उसने जहर खा लिया.

मौके पर पुलिस को गायब मिली ये चीजें

पुलिस को शुरू से ही कुछ बातें संदिग्ध लग रही थीं. मौके पर जहर की शीशी का ढक्कन नहीं मिला और लोकेश के एक पैर में ही चप्पल थी. ये छोटी, मगर अहम बातें पुलिस को सोचने पर मजबूर कर रही थीं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जरूर जहर से मौत की पुष्टि हुई, लेकिन यह भी सामने आया कि जहर की कुछ मात्रा लोकेश के सीने में अटकी थी, जो तभी हो सकता है, जब किसी को जबरदस्ती जहर पिलाया गया हो.

पुलिस ने जब इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो बड़ा खुलासा हुआ. लोकेश की मौत से कुछ देर पहले तक एक काली कार उसका पीछा कर रही थी. मोबाइल टावर डाटा से पता चला कि घटना के वक्त एक युवक योगेश का मोबाइल भी उसी इलाके में एक्टिव था. जांच में सामने आया कि योगेश पिछले दो महीने से चंद्रलेखा के संपर्क में था और दोनों एक-दूसरे से मिलते भी थे.

पुलिस की पूछताछ में सच आया सामने

योगेश, जो बेंगलुरु के पोस्ट ऑफिस में काम करता है, को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो पूरे मर्डर प्लान से पर्दा उठ गया. उसने पुलिस को बताया कि चंद्रलेखा के कहने पर उसने एक अपराधी गिरोह को लोकेश की हत्या की सुपारी दी थी।

23 जून को जब लोकेश अपने चिकन शॉप के काम से निकला तो आरोपी शिवलिंगा, सूर्या और चंदन ने काली कार में उसका पीछा किया. कनवा बांध के सुनसान इलाके में उन्होंने लोकेश को रोककर जबरदस्ती जहर पिलाया और फिर उसकी कार को सड़क के किनारे खड़ी कर शव को वहीं छोड़ दिया, ताकि पूरी घटना आत्महत्या जैसी लगे.

पत्नी थी पूरे खेल की मास्टरमाइंड 

करीब तीन हफ्तों की गहन जांच के बाद पुलिस ने हत्या की इस साजिश का पर्दाफाश कर दिया और मास्टरमाइंड पत्नी चंद्रलेखा, उसके प्रेमी योगेश और सुपारी लेकर हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें:- देश में आयुष्मान भारत योजना के तहत बने 41 करोड़ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड, सरकार ने लोकसभा में दी जानकारी



Source link

Related posts

24 साल की पार्टनर को सेक्स वर्कर बनाना चाहता था बॉयफ्रेंड, मना किया तो मां और भाई के सामने ही क

DS NEWS

समंदर में तेल के कुओं की सुरक्षा का हो गया इंतजाम! इंडियन कोस्टगार्ड को मिला ICG अटल; जानें खास

DS NEWS

700 किलो के हथियार, 500 किलोमीटर रेंज, भारत ने बैक टू बैक टेस्ट की दों प्रलय मिसाइलें

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy