DS NEWS | The News Times India | Breaking News
‘बार और पीठ की जिम्मेदारी समान, गरीब का दर्द समझें वकील…’, आगामी CJI सूर्यकांत ने दिया बड़ा स
India

‘बार और पीठ की जिम्मेदारी समान, गरीब का दर्द समझें वकील…’, आगामी CJI सूर्यकांत ने दिया बड़ा स

Advertisements



भारत के आगामी प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत ने कानूनी बिरादरी के सदस्यों से न्याय की मांग कर रहे लोगों के प्रति सहानुभूति रखने का आह्वान किया और इस बात पर जोर दिया कि न्याय के प्रशासन में बार और पीठ दोनों की समान जिम्मेदारी है.

न्याय पाने का पहला कदम बार: न्यायमूर्ति सूर्यकांत
गोमती नगर स्थित उच्च न्यायालय के प्रेक्षागृह में आयोजित अवध बार एसोसिएशन के 125वें स्थापना दिवस समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने कहा कि कमजोर व गरीब लोगों के लिए न्याय पाने का पहला कदम बार है. उन्होंने कहा, ‘जो कोई भी न्याय की आस में अदालत आता है, वह सबसे पहले वकील के पास पहुंचता है. इसलिए बार को गरीबों का दर्द समझना चाहिए. न्याय के प्रशासन में बार और पीठ की समान जिम्मेदारी है.’

एआई के युग में न्याय व्यवस्था की चुनौतियां
न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने बदलते समय और नयी प्रौद्योगिकी चुनौतियों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘एआई  का युग आ चुका है, देश आर्थिक रूप से प्रगति कर रहा है. ऐसी स्थिति में वाणिज्यिक मामलों की संख्या बढ़ेगी, जिसके लिए हमें तैयार रहना होगा.’ उन्होंने भारत की न्याय व्यवस्था को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ न्याय व्यवस्थाओं में से एक बताया. अपने अधिवक्ता जीवन के दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ के वरिष्ठ सदस्यों से अमूल्य मार्गदर्शन मिला था. उन्होंने बार और पीठ के संबंध को अटूट रिश्ता बताया.

वकीलों की भूमिका और जिम्मेदारियां
इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुण भंसाली ने कहा, ‘सफेद कमीज, काला कोट और गाउन महज एक यूनिफॉर्म नहीं, बल्कि एक विश्वास है.’ उन्होंने वकीलों से आग्रह किया कि वे कानूनी कार्यवाही को सरल भाषा में समझाएं ताकि मुवक्किल उसे आसानी से समझ सके. दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय ने कहा कि अवध बार की विरासत गौरवशाली रही है, इसने राज्य को दो मुख्यमंत्री श्रीपत मिश्रा और सी.पी. गुप्ता दिए. उन्होंने यह भी बताया कि अवध बार का एक सदस्य पाकिस्तान का पहला अटॉर्नी जनरल बना और उसका पुत्र बाद में पाकिस्तान उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बना.

न्याय दिलाना ही वकीलों की प्राथमिकता: न्यायाधीश
लखनऊ पीठ के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजन राय ने कहा कि बार के सदस्यों को गरीब तबके की आवाज सुननी चाहिए और कानून के पेशे में न्याय दिलाना ही उनकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. न्यायमूर्ति महेश चंद्र त्रिपाठी ने कहा, ‘एक मजबूत बार, एक मजबूत न्यायपालिका की पहचान है.’ कार्यक्रम को अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एस. चंद्र और महासचिव एल.के. तिवारी ने भी संबोधित किया.



Source link

Related posts

123 सबूत, 23 गवाह, 2000 पन्नों की चार्जशीट… जानें प्रज्वल रेवन्ना को सजा मिलने की इनसाइड स्टो

DS NEWS

‘मोदी जी नहीं तय करेंगे आपकी दाढ़ी कितनी लंबी होगी’ ओवैसी ने वक्फ बोर्ड के मुद्दे क्या-क्या बोला

DS NEWS

बिहार में 100 साल की उम्र के कितने वोटर, पहली बार कितने डालेंगे वोट? वोटिंग से पहले जानें हर सव

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy