DS NEWS | The News Times India | Breaking News
पहले आर्मी सैल्यूट फिर नम आंखों से दी विंग कमांडर पत्नी अफशां ने पति नमांश को अंतिम विदाई
India

पहले आर्मी सैल्यूट फिर नम आंखों से दी विंग कमांडर पत्नी अफशां ने पति नमांश को अंतिम विदाई

Advertisements



दुबई एयर शो में तेजस विमान दुर्घटना में जान गवां देने वाले भारतीय एयरफोर्स विंग कमांडर नमांश स्याल की पत्नी और विंग कमांडर अफशां ने आखिरी सलामी दी. यह पल जिसने भी देखा उसके आंख से आंसू छलक उठे. नमांश को हिमाचल के कांगड़ जिले में उनके पैतृक गांव पटियालकर में पूरे मिलट्री सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया. 

नमांश एक समर्पित अफसर थे, जो अपनी एथिलेटिक और शानदार सर्विस रिकॉर्ड के लिए पहचाने जाते रहेंगे. 34 साल के कमांडर स्याल हैदराबाद के एयरबेस पर पोस्टेड थे. अब उनके परिवार में उनकी पत्नी अफशां, छोटी बेटी आर्या और उनके माता पिता हैं. 

21 नवंबर 2025 को दुबई में एयरशो के दौरान क्रैश हुआ था. यह हादसा दुबई के अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कम ऊंचाई पर हुआ था. यह तेजस लाइट कॉम्बैंट एयरक्राफ्ट उड़ाते समय कंट्रोल खो बैठा था, नीचे गिर गया और उसकी आग लग गई.

इंडियन एयरफोर्स ने जताया दुख
इंडियन एयरफोर्स ने दुख जताते हुए कहा, ‘एक डेडिकेटेड फाइटर पायलट और पूरी तरह से प्रोफेशनल विंग कमांडर स्याल ने पक्के कमिटमेंट, बहुत अच्छे स्किल और ड्यूटी की पक्की भावना के साथ देश की सेवा की.’ 

इधर, सदर्न एयर कमांड ने सोशल मीडिया पर नमांश स्याल को लेकर कहा, ’21 नवंबर 2025 को दुबई एयर शो के दौरान अपनी जान देने वाले विंग कमांडर नमांश स्याल को सम्मान देते हैं. देश के लिए उनकी हिम्मत, हुनर और लगन हमें हमेशा प्रेरणा देगी. आप बहुत जल्दी चले गए. कभी भुलाए नहीं जा सकेंगे. IAF इस गहरे दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ी है. उनकी हिम्मत, लगन और सम्मान की विरासत का सम्मान करती है.’

एयरफोर्स में रही पारिवारिक विरासत
उनके पिता जगननाथ एयरफोर्स में थे और उसके बाद हिमाचल शिक्षा विभाग में शिक्षक की पोस्ट पर कार्यरत थे. उनकी मां का नाम बीना देवी है. 





Source link

Related posts

पंजाब और जम्मू की बाढ़ ने बढ़ाई भारत की टेंशन, PAK सीमा पर 110 किमी लंबी बाड़ और BSF की 90 चौकि

DS NEWS

विदेशी मॉडल से छेड़छाड़ के मामले में डिलीवरी एजेंट गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

DS NEWS

शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत, दिल्ली में 2023 के बाद सबसे ठंडी जनवरी, टूट गए सारे रिकॉर्ड!

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy