DS NEWS | The News Times India | Breaking News
यूपी के 41 ज‍िलों के लिए आज अलर्ट, बिहार-एमपी में भारी बारिश की चेतावनी, पहाड़ों पर आफत
India

यूपी के 41 ज‍िलों के लिए आज अलर्ट, बिहार-एमपी में भारी बारिश की चेतावनी, पहाड़ों पर आफत

Advertisements


देशभर में इन दिनों बारिश का कहर जारी है. कई राज्यों में मानसून आफत बनकर बरस रहा है. उत्तर प्रदेश-बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश से लेकर पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भीषण बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आज मंगलवार (26 अगस्त, 2025) को कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राजधानी दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर में फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगले 2 घंटों में राजधानी के अलग-अलग स्थानों पर बारिश होने वाली है. साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना है. IMD के मुताबिक 26 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

यूपी के 41 ज‍िलों में भारी बार‍िश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश के लोगों को आज फिर से तूफानी बारिश का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग लखनऊ के मुताबिक मंगलवार और बुधवार को कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, हरदोई, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, संभल और मेरठ में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान आकाशीय बिजली और वज्रपात का भी अलर्ट है.

मौसम विभाग पटना के मुताबिक बिहार में आज फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अलर्ट के मुताबिक पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, गया, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर, पूर्णिया, मधेपुरा, किशनगंज और कटिहार में भारी बारिश, आकाशीय बिजली और वज्रपात की संभावना है. 

मध्य प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी
मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अशोकनगर, शिवपुरी, अगर मालवा, डिंडोरी, शिवपुर कला, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर में तेज बारिश की संभावना है.

राजस्थान के 8 जिलों में स्कूल बंद 
राजस्थान में तेज बारिश के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में पानी भर गया है, जिससे शहरों, कस्बों और गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. सीकर, झुंझुनूं, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, चित्तौड़गढ़, दौसा समेत कुछ जिलों में सोमवार को बारिश हुई. हालात को देखते हुए कोटा विश्वविद्यालय ने 26 अगस्त को होने वाली परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है. भारी बारिश के चलते आज भी 8 जिलों में स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं.

उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी 
मौसम विज्ञान केंद्र ने आज देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में भी बिजली चमकने और गर्जन के साथ तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। आगामी 29 अगस्त तक मौसम की स्थिति ऐसी ही रहने की उम्मीद है।

हिमाचल प्रदेश में 793 सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश में खराब मौसम को देखते हुए मंगलवार को ऊना, चंबा, कुल्लू, मंडी, कांगड़ा और बिलासपुर, सोलन, हमीरपुर में स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. बारिश-भूस्खलन के चलते आनी-कुल्लू, मंडी-कुल्लू, मंडी-पठानकोट, जालंधर-मंडी और भरमौर-पठानकोट हाईवे समेत प्रदेश में 793 सड़कें बंद हो गई हैं. मौसम विभाग ने मंगलवार को चंबा और कांगड़ा में रेड और कुल्लू-मंडी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 

ये भी पढ़ें

CBI ने साइबर फ्रॉड गैंग के किंगपिन को दबोचा, ऑपरेशन चक्र में बड़ी कामयाबी



Source link

Related posts

LIVE: कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में खरगे ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा – वोट काटने की…

DS NEWS

‘युद्ध की सोच बदल गई…’, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने दिखाया भारत की सैन्य एकता का दम, पढ़िए राजनाथ सिंह

DS NEWS

ओशनसैट से चंद्रयान-5 तक… NISAR की कामयाबी के बाद ISRO की अगली उड़ानें तैयार, केंद्र ने दी जानका

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy