DS NEWS | The News Times India | Breaking News
Weather Today: आंधी-तूफान, बारिश, IMD का अलर्ट, UP-दिल्ली, बिहार समेत देश का 1 अगस्त मौसम अपडेट
India

Weather Today: आंधी-तूफान, बारिश, IMD का अलर्ट, UP-दिल्ली, बिहार समेत देश का 1 अगस्त मौसम अपडेट

Advertisements


भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगस्त माह की शुरुआत में ही देश की राजधानी दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान और पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में आंधी-तूफान के साथ ही भारी बारिश और बिजली गिरने का पूर्वानुमान जताया है. 

मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में शुक्रवार (1 अगस्त 2025) को दिन भर बादल छाए रहेंगे. बिजली चमकने और हल्की बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने के आसार हैं. अगस्त के पहले सप्ताह में हल्की बारिश के आसार हैं.

वेस्ट यूपी में आज बारिश के आसार 
मौसम विभाग के मुताबिक आज (1 अगस्त, 2025) को यूपी के पश्चिमी इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. इनमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और बरेली के आस-पास के इलाके शामिल हैं.

मध्य प्रदेश की बात करें तो नदियों से सटे कई जिलों में सैंकड़ों गांव बाढ़ से घिर गए हैं. ग्वालियर-चंबल अंचल में राजस्थान के कोटा बराज, नौनार डैम से छोड़े जा रहे पानी के कारण चंबल नदी में उफान बढ़ता जा रहा है, इस कारण इस क्षेत्र में हालत सबसे खराब हैं. 

राजस्थान के कई इलाकों में बाढ़
राजस्थान में भारी बारिश के कारण चंबल और पार्वती नदियों का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. धौलपुर में चंबल खतरे के निशान से 12 मीटर ऊपर बह रही है, इस कारण यहां के कई इलाके डूब गए हैं. राहत और बचाव के लिए सेना को बुलाया गया है. कोटा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर और टोंक में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. 

मनाली-लेह मार्ग धंसने का खतरा बढ़ा
पहाड़ी राज्यों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश में तेज वर्षा के कारण मनाली के बाहंग क्षेत्र में ब्यास नदी का पानी घरों और दुकानों तक पहुंच जाने के कारण मनाली-लेह मार्ग धंसने का खतरा बढ़ गया है. IMD ने शुक्रवार को कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला और सिरमौर जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.

दूसरे दिन भी स्थगित रही केदारनाथ यात्रा 
उत्तराखंड में भूस्खलन और अत्यधिक बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा गुरुवार को दूसरे दिन भी स्थगित रही. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने 1100 से अधिक यात्रियों को सुरक्षित निकाला है. 5 हजार से अधिक यात्रियों को सोनप्रयाग में रोका गया. मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, चंपावत और पिथौरागढ़ के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें

अमेरिका के टैरिफ का दिखा असर! भारत ने F-35 स्टील्थ फाइटर जेट खरीदने से किया इंकार, रिपोर्ट में खुलासा



Source link

Related posts

कर्नाटक: धर्मस्थल में हत्या, यौन उत्पीड़न और गुमशुदगी के आरोपों की जांच के लिए SIT गठित

DS NEWS

CAA के तहत कितने भारतीयों को मिली नागरिकता? RTI से हुआ बड़ा खुलासा

DS NEWS

2006 मुंबई लोकल ट्रेन बम ब्लास्ट के सभी आरोपी बरी, मौलाना अरशद मदनी बोले- ‘ये सच्चाई की जीत’

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy