Kerala News: केरल के कोझिकोड से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां सड़क पार कर रही एक महिला की बस से टकराकर मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला ने हाथ में छाता पकड़ रखा था और वह सामने से आ रही रोडवेज बस को नहीं देख पाई. इस घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
बस की टक्कर लगने से हुई महिला की मौत
जब महिला अपने घर से बाजार की ओर जा रही थी. जैसे ही वह सड़क पार कर रही थी, अचानक सामने से आ रही रोडवेज बस ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही महिला बस के नीचे आ गई और बस के पहिए उसके ऊपर से गुजर गए. हादसा इतना भयावह था कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और घायल महिला को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. स्थानीय लोगों ने गुस्से में सड़क पर जाम लगा दिया और बस चालक को पकड़ने की कोशिश की. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और बस को जब्त कर लिया.
छाते की वजह से हुआ था हादसा
पुलिस के अनुसार, महिला सड़क पार करते समय छाते के कारण ठीक से देख नहीं पाई, जिससे यह दुर्घटना हुई. पुलिस ने बताया कि बस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के समय छाता लेकर सड़क पार करना यहां पाते. इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है. महिला के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें-
Video: ड्राइवर अंधा था क्या? पुल से टकराकट उड़ी डबल-डेकर बस की छत, हादसे का लाइव वीडियो वायरल