DS NEWS | The News Times India | Breaking News
नदी में मिली थी लाश, अब 20 मिनट के वीडियो ने पलटा केस, क्या है चेन्नई की मर्डर मिस्ट्री का राज
India

नदी में मिली थी लाश, अब 20 मिनट के वीडियो ने पलटा केस, क्या है चेन्नई की मर्डर मिस्ट्री का राज

Advertisements



आंध्र प्रदेश में जन सेना पार्टी की नेता विनुथा कोटा के पूर्व ड्राइवर और निजी सहायक की हत्या कर दी गई थी. निजी सहायक श्रीनिवासुलु उर्फ रायडू का शव 8 जुलाई को चेन्नई की कूम नदी में मिला था, जिसके बाद गला घोंटने की जानकारी सामने आई थी. अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है.

दरअसल रायडू का एक 20 मिनट का वीडियो सामने आया था, जिसके बाद तेलुगू देशम पार्टी के विधायक बोज्जला सुधीर रेड्डी के खिलाफ गंभीर आरोप लगे थे. वीडियो में रायडू ने दावा किया था कि विधायक और उनके सहयोगियों ने उन्हें विनुथा और उनके पति के निजी वीडियो फुटेज देने के लिए कहा था. रायडू ने यह भी कहा कि इसके बदले 30 लाख रुपए देने का वादा भी किया था. इस मामले पर विधायक सुधीर रेड्डी ने कहा कि ये सभी आरोप गलत हैं. उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है.

सुधीर रेड्डी ने रायडू के वीडियो को बताया साजिश

‘एनडीटीवी’ की रिपोर्ट के मुताबिक सुधीर रेड्डी ने वीडियो सामने आने के बाद कहा, ”मैं ईश्वर और अपने बच्चों की कसम खाता हूं, रायडू की हत्या से मेरा कोई लेनादेना नहीं है. यह सब राजनीतिक साजिश है.”

विनुथा ने भी जारी किया वीडियो

इस बीच विनुथा कोटा ने भी एक वीडियो जारी किया है. उन्होंने कहा कि हत्या को लेकर लगे सभी आरोपों से इनकार कर दिया. उन्होंने इसे विरोधी खेमे की साजिश बताया. विनुथा ने कहा कि अदालत ने उन्हें जमानत इसलिए दी क्यों कि हत्या में उनसे जुड़ा कोई सबूत नहीं था. 

उन्होंने एक्स पर लिखा, ”मैं, आपकी विनुथा कोटा, तेलुगु परिवार की बेटी, मीडिया के माध्यम से राज्य की जनता, और मुझसे जुड़े जन सेना समर्थकों को कुछ बातें बताने के लिए यह वीडियो बना रही हूँ. मन से भारी पीड़ा लेकर आपके सामने आई हूँ. हम अभी वर्तमान में चेन्नई में हैं. जल्दी ही मुझ पर की गई साजिश से संबंधित सभी प्रमाण सहित मीडिया के सामने आऊंगी.”





Source link

Related posts

बिहार चुनाव में कैसे संभालें जिम्मेदारी? अधिकारियों को मिलेगी कमांड; CEC ज्ञानेश कुमार देंगे नि

DS NEWS

महागठबंधन में दरार! सीटों का ऐलान अब तक नहीं, लेकिन इस दल ने जारी कर दी 18 उम्मीदवारों की लिस्ट

DS NEWS

346 करोड़ के बैंक घोटाले में ED की ताबड़तोड़ छापेमारी, श्रीवन्ती ग्रुप और HPCL के खिलाफ बैंक फ्

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy