DS NEWS | The News Times India | Breaking News
सियासत: किसान नेता पर कार्रवाई से भड़की AAP, गुजरात में किसान महापंचायत की तैयारी; कपास के दाम को लेकर आक्रोश
Gujarat

सियासत: किसान नेता पर कार्रवाई से भड़की AAP, गुजरात में किसान महापंचायत की तैयारी; कपास के दाम को लेकर आक्रोश

Advertisements


गुजरात में अपना जनाधार तलाश रही आम आदमी पार्टी (AAP) ने सत्तारूढ़ भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी ने एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर कर आरोप लगाया है कि गुजरात पुलिस ने किसानों के हक में आवाज उठाने वाले नेता को आधी रात के बाद करीब तीन बजे गिरफ्तार किया। किसान नेता की गिरफ्तारी से आक्रोशित AAP का आरोप है कि भाजपा के शासनकाल में किसानों के हक की आवाज उठाने वाले शख्स को जेल की सजा काटनी पड़ती है।

सौराष्ट्र के बोटाद में पुलिस ने की कार्रवाई

पुलिस की कार्रवाई से आक्रोशित AAP ने रविवार यानी 12 अक्तूबर की शाम 5 बजे बोटाद में किसान महापंचायत की घोषणा की है। पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजू को शुक्रवार रात सौराष्ट्र में बोटाद की स्थानीय पुलिस ने आधी रात के बाद हिरासत में लिया था। वे किसानों को उनकी कपास की उपज का उचित मूल्य न मिलने के मामले में बोटाद मार्केटिंग यार्ड में धरना दे रहे थे।

AAP का सवाल- क्या किसानों के हक में खड़ा होना गुनाह?

आम आदमी पार्टी ने राजू भाई कारपड के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई को गलत बताते हुए कहा, उनकी गलती केवल इतनी है कि उन्होंने किसानों के हक की लड़ाई लड़ते हुए सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद की। AAP का कहना है कि कपास के किसानों के लिए सही दाम की मांग करने वाले पार्टी नेता को गुजरात पुलिस ने जेल भेज दिया।

आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने भी भाजपा को कटघरे में खड़ा किया

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक / प्रमुख रहे अरविंद केजरीवाल ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य से सामने आए इस मामले पर बयान दिया। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर मनोज सोराठिया के पोस्ट को शेयर करते हुए आंदोलन तेज करने के संकेत दिए। केजरीवाल ने लिखा ‘गुजरात में जो किसानों के साथ खड़ा होगा, भाजपा उसकी आवाज कुचल देगी … लेकिन याद रखिए, सच्चाई को जेल में बंद नहीं किया जा सकता। किसानों की लड़ाई अब रुकने वाली नहीं है।’

गुजरात की जनता माफ नहीं करेगी


इससे पहले आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई के महासचिव मनोज सोराठिया की वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि पुलिस रात के तीन बजे किसान नेता को धरना स्थल से उठाकर ले गई। सत्ता के नशे में भाजपा की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है। गुजरात की जनता भाजपा को माफ नहीं करेगी।



ये भी पढ़ें- Maharashtra: परीक्षा से जुड़े विवाद को लेकर संगीत विद्यालय में घुसे दो लोग, 11 छात्रों को बेल्ट-डंडों से पीटा



क्यों नाराज हैं किसान, कपास की कीमत पर कहां फंसा है पेंच?


खबरों के मुताबिक गुजरात के किसानों ने शिकायत की है कि उन्हें कपास का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बारिश में फसल गीले होने का बहाना बनाकर कीमत 1300 रुपये प्रति 20 किलो से घटाकर 1150 रुपये कर दिया गया है।





Source link

Related posts

आज सरदार पटेल की 150वीं जयंती: एकता दिवस पर लौह पुरुष को नमन करेंगे PM; गुजरात से ही राष्ट्र के नाम संबोधन भी

DS NEWS

Gujarat: PM मोदी ने एकता नगर में ई-बसों को दिखाई हरी झंडी, 1220 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया

DS NEWS

Engineering Students: गुजरात में दर्दनाक एक्सीडेंट, एसयूवी पलटने से तीन इंजीनियरिंग छात्रों की मौत; आठ घायल

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy